Featuredकोरबा

इमली डुग्गू नहर में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत, शव बरामद

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र के इमली डुग्गू नहर पुल के पास नहर में नहाने के दौरान पैर फिसलने से अजय डे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अजय डे सुबह 7 बजे सो उठकर नहाने के लिए घर से निकला हुआ था। जो नहाने के दौरान अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में समा गया।

आनन फानन में कुछ लोगों के द्वारा अजय डे को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन पानी के तेज बहाव होने के कारण वह बह गया। परिजनों के द्वारा घटना की सूचना वार्ड पार्षद राधा मंहत को दी गई। जो मौके पर पहुंच कर पूर्व पार्षद सुफल दास मंहत ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना नगर कोतवाल एम बी पटेल और सिंचाई विभाग को दी गई, जो नहर का गेट बंद करने से घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। उधर इस घटना से इमली डुग्गु क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है ।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सेना की गाड़ी पर फायरिंग, बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, सेना अलर्ट

यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, पहली बार पक्ष-विपक्ष में नारी शक्ति, रेखा को कड़ी टक्कर देंगी आतिशी

यह भी पढ़ें: नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन की सहेली को पहना दी वरमाला, बाराती और घराती में चले लात-घूंसे, बैरंग लौटी बारात-VIDEO 

यह भी पढ़ें :  मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को तेज रफ्तार कार ने मारी जबरदस्त टक्कर, मौके पर मौत

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button