Featuredकोरबा

थाने में टीआई के सामने धमकी, प्रेमिका दिलाओ वरना कर लूंगा सुसाइड…

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: प्यार में पागल एक युवक मंगलवार को सिविल लाइन थाना पहुंचा और वहां अनोखा हंगामा कर दिया। 24 वर्षीय आशुतोष वर्मा, जो मूल रूप से रीवा (मध्य प्रदेश) का रहने वाला है और फिलहाल रिसदी झगराह में किराये के मकान में रहता है, अपनी प्रेमिका को पाने की ज़िद लेकर थाने आ धमका। युवक की मांग थी— लड़की चाहिए, लड़की चाहिए! जब पुलिस ने समझाने की कोशिश की, तो उसने थाने में ही खुदकुशी करने की धमकी देनी शुरू कर दी।

Screenshot 2025 02 21 14 49 51 51 92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6

इंस्टाग्राम से शुरू हुई लव स्टोरी, घरवालों ने लगाया ब्रेक

बताया जा रहा है कि युवक की दोस्ती एक युवती से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी, जो जल्द ही प्यार में बदल गई। दोनों मिलने-जुलने लगे, लेकिन जब परिवारवालों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने लड़की से मिलने और बात करने पर रोक लगा दी। इससे नाराज आशुतोष शुक्रवार को सीधा सिविल लाइन थाना पहुंचा और वहां थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना के सामने ही आत्महत्या करने की धमकी देने लगा।

थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा!

थाना परिसर में युवक की यह हरकत देखकर पुलिस वाले भी असमंजस में पड़ गए। पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। बार-बार सुसाइड की धमकी देता रहा। पुलिस ने तत्काल उसके परिजनों को सूचना दी, ताकि वे उसे शांत कर सकें।

युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू

Screenshot 2025 02 21 14 50 11 57 92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6

पुलिस युवक को लगातार समझाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जब वह नहीं माना, तो उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई। थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति को देखते हुए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, लड़की के परिजन भी इस पूरे मामले को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए हैं।

थाने में फिल्मी ड्रामा, लोग भी हुए हैरान!

युवक की यह हरकत किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। थाना परिसर में मौजूद लोग भी यह ड्रामा देखकर हैरान रह गए। कुछ लोगों ने इसे आधुनिक दौर के असफल प्रेम की दर्दनाक कहानी बताया, तो कुछ ने युवक की हरकत को बेवकूफी करार दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और युवक को काउंसलिंग दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: एक साथ कई बसों में धमाकों से दहला इजरायल, परिवहन सेवाएं निलंबित; PM नेतान्याहू ने बुलाई आपात बैठक… आतंकी हमले का शक

यह भी पढ़ें: एक परिवार एक नौकरी योजना: अब हर परिवार से होगा एक सरकारी कर्मचारी, जानें ग्रुप सी और डी में कैसे मिलेगी नौकरी – जल्दी करें आवेदन

यह भी पढ़ें: पत्नी को मॉर्निंग वॉक पर ले गया घुमाने, फिर एकांत में पेट्रोल डालकर लगा दी आग, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button