Featuredदेश

दिल्ली की नई CM होंगी रेखा गुप्ता, जानिए पार्षद से लेकर सीएम तक उनकी राजनीतिक सफर की कहानी

Spread the love

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिला है. पार्टी की मीटिंग के बाद बुधवार 19 फरवरी को मुख्यमंत्री के नाम पर भी मुहर लग गई है. विधायक दल ने रेखा गुप्ता को चुना है.

भाजपा ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री (New Delhi CM) के तौर पर महिला को चुना है. बता दें कि रेखा गुप्ता शालीमार बाग से पहली बार विधायक बनी हैं.

पार्षद से विधायक बनीं, अब सीएम की जिम्मेदारी

रेखा गुप्ता वैश्य समुदाय से आती हैं, जोकि मूल रूप से हरियाणा के जींद की रहने वाली हैं. रेखा का परिवार (Rekha Gupta Family) तब दिल्ली आ गया था जब वह सिर्फ दो साल की थीं. पेशे से वकील रेखा गुप्ता विधानसभा चुनाव जीतने से पहले पार्षद रह चुकी हैं.

उनकी नियुक्ति विधानसभा चुनावों में भाजपा की महत्वपूर्ण जीत के 11 दिन बाद हुई है. पर्यवेक्षक ओपी धनखड़ और रविशंकर प्रसाद ने बुधवार शाम भाजपा विधायक दल की बैठक के दौरान उनके नाम की घोषणा की. रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री बनने से उनके बैकग्राउंड और संपत्ति को लेकर लोगों में जानने की उत्सुकता है.

रेखा गुप्ता का परिवार (Rekha Gupta Family)

रेखा गुप्ता के पति मनीष गुप्ता जो पेशे से व्यवसायी हैं. दोनों की शादी 28 जून 1998 को हुई थी. रेखा गुप्ता को एक बेटा निकुंज गुप्ता और बेटी हर्षिता गुप्ता हैं.

रेखा गुप्ता की संपत्ति (Rekha Gupta Net Worth)

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे के मुताबिक रेखा गुप्ता की कुल संपत्ति 5.31 करोड़ रुपए की है. हालांकि, उनके ऊपर 1.20 करोड़ रुपए का लोन और अन्य देनदारियां भी हैं. उनके वित्तीय खुलासे से उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी मिलती है क्योंकि वह इस महत्वपूर्ण राजनीतिक भूमिका को संभाल रही हैं.

रेखा गुप्ता की सालाना आय पिछले कुछ सालों में अलग-अलग रही है. 2023-24 के लिए यह 6.92 रुपए लाख है, जबकि 2022-23 में यह 4.87 लाख रुपए थी. पिछले सालों में उनकी आय 2021-22 के लिए 6.51 लाख रुपए, 2020-21 के लिए 6.07 लाख रुपए और 2019-20 के लिए 5.89 लाख रुपए थी.

रेखा गुप्ता का राजनीतिक सफर (Rekha Gupta Political Journey)

रेखा गुप्ता के पॉलिटिकल कैरियर पर एक नजर डाल लेते हैं

  • 1992 – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़ीं
  • 1995-96 – दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) की सचिव बनीं
  • 1996-97 – DUSU अध्यक्ष बनीं 2007 – उत्तरी पीतमपुरा से पार्षद चुनी गईं
  • 2010 – भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनीं
  • 2022 – दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर पद के लिए भाजपा उम्मीदवार बनीं
  • 2023 – दिल्ली विधानसभा चुनाव में शालीमार बाग से विधायक चुनी गईं

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button