Featuredछत्तीसगढ़

भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी यादव का वार्ड में घर घर दस्तक, भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में होगा विकास :- मीनाक्षी यादव

वार्ड नंबर 16 से भाजपा की उम्मीदवार मीनाक्षी यादव वार्ड में सभी से मिल कर भाजपा के पक्ष में प्रचार कर जीताने की अपील कर रही।

Spread the love

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: जैसे जैसे चुनाव वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है वही प्रत्याशी घर घर दस्तक दे रहें है भाजपा की उम्मीदवार मीनाक्षी यादव भी वार्ड नंबर 16से भाजपा की उम्मीदवार है जिनका प्रचार प्रसार में सबसे आगे चल रही है जहाँ दूसरे प्रत्याशी एक बार ही पुरे वार्ड में घूम नहीं पाए वही मीनाक्षी का वार्ड में दूसरा दौर की सबसे मुलाक़ात हो रही है मीनाक्षी यादव इस समय हर घर में पहुंच कर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील सभी से करते हुए भाजपा द्वारा कराये गये कार्यों को भी बताने का प्रयास कर रही है। मीनाक्षी यादव भाजपा प्रत्याशी वार्ड नंबर 16 ने पिछले एक वर्ष में हुए वार्ड में कार्य को बताया-:

IMG 20250208 WA0036 IMG 20250208 WA0035 IMG 20250208 WA0031

नगर विधायक मान श्री अमर अग्रवाल जी के निर्देश एवं हमारे प्रयासों से पिछले 1 वर्षों में निम्नलिखित विकास कार्य कराए गये।

(1) 25 (लाख में) वार्ड क्र. 16 विष्णु नगर में विभिन्न स्थानों में आर.सी.सी. नाली एवं सीसी सड़क निर्माण कार्य।
(2) वार्ड क्र. 16 विष्णु नगर में विभिन्न स्थानों में नाली/सीसी सड़क निर्माण कार्य 4.20लाख रूपये
(3) खनिज मद् से संजय तरण पुस्कर ताल का मरम्मत एवं उन्नयन कार्य वार्ड क्र. 16 बिलासपुर हेतु 12.75 लाख
(4)शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुदण्ड में निर्मित शौचालय एवं पेयजल पाईप लाईन मरम्मत कार्य 1.30 लाख
(5.)वार्ड क्र. सार्वजानिक भवन हेतु शेड निर्माण कार्य 5 लाख रूपये खर्च हुए
(6.)सामुदायिक भवन के बगल में स्थित नालियों को ढकने हेतु स्लैब मरम्मत कार्य 2.89 लाख
(7) पार्षद निधि से वार्ड क्र. 16 विष्णु नगर में सी.सी. रोड एवं आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य 6 लाख
(8.)वार्ड क्र. 16 सैनिक बैरक कुदुदण्ड स्थित शौचालय का मरम्मत एवं अन्य कार्य 5 लाख खर्च हुए,

मीनाक्षी यादव भाजपा उम्मीदवार वार्ड नंबर 16ने बताया कि वे पार्षद बनी तो क्या क्या और करेंगी:-

नेहरू नगर वार्ड क्रमांक 16 में मोदी गारंटी के साथ-साथ स्वच्छ, विकसित और सुरक्षित बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध है नागरिको की समस्याओं का समाधान करना और सुविधाओं को बेहतर बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य रहेगा।

1. आधार भूत सुविधाएँ पक्की सडके एवं गलिया विकसित करना, जल निकासी एवं सींवर लाईन की उचित व्यवस्था करना, से 24X7 स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना, से नियमित सफाई व्यवस्था एवं कचरा निस्तारण को प्रभावी ढंग से लागू कराना, पेस्ट्रीट लाईट एवं सर्वाजानिक स्थलों में रोशनी की उचित व्यवस्था करना।

2 महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण महतारी वंदन का लाभ सभी पात्र महिलाओं तक पहुँचाना, वार्ड में CCTV कैमरों की व्यवस्था करना, महिला सहायता केन्द्र की स्थापना (उदा महतारी वंदन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री अवास आदि) से महिलाओं एवं युवाओं के लिये स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र की व्यवस्था, निरतंर पुलिस पेट्रोलिंग की व्यवस्था करना।

3. स्वास्थ्य और शिक्षा स्वास्थ्य समय-समय पर स्वास्थ्य परिक्षण शिविर लगवाना, आयुष्मान कार्ड बनाने हेतू घर पहुँच सुविधा प्रदान करना, मिनि ई लाइब्रेरी की व्यवस्था, थ्परीक्षा की तैयारी हेतू मोटीवेशनल कार्यक्रम कराना, श्री हनुमान मंदिर चौक में युरिनल की व्यवस्था करना।

4. युवा और खेल सुविधाएँ आधुनिक व्यायापम शाला की स्थापना करना, युवाओं के लिये प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी हेतू प्रशिक्षण, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियो को प्रोत्साहन प्रधान मंत्री मुद्रा योजना में पात्र युवाओ को बिना गांरटी लोन दिलाने में मदद करना।

5. सामुदायिक भवन एवं उद्यान वार्ड के उद्यान में ओपन जिम की स्थापना करना, धार्मिक

समाहरों का सामुहिक आयोजन करना (उदा. श्रीराम, नवमी, श्री हनुमान जयंती, श्री दुर्गा पुजा आदि) जिससे भाईचारा एवं सामाजिक समरसता को बल मिलेगा, वाई फाई जोन की व्यवस्था, बर्तन बैंक की स्थापना प्रधानमंत्री जी की प्लास्टिक मुक्त भारत की परिकल्पना के तहत निःशुल्क बर्तन उपलब्ध, वार्ड में बने सामुदायिक भवनों का उन्ननयन कराना।

*गोविंद शर्मा की रिपोर्ट*

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button