दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम कल 8 फरवरी को, सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसकी जीत होने वाली है और किसको हार का सामना करना होगा, इसके लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है यानी कल 8 फरवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे. चुनावी नतीजे तय कर देंगे कि दिल्ली की बागडोर किसके हाथों में जाएगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती कल यानी 8 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. ऐसे में चुनाव आयोग और प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित तरीके से रखा गया है. राजधानी की 19 जगहों पर हर एक विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 70 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं.

कहां देखें चुनावी नतीजे?

दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को भारत चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in और उनके रिजल्ट पोर्टल results.eci.gov.in के माध्यम से ट्रैक किए जा सकते हैं.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा हैं, जिसमें सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच टक्कर है. इस चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में नई दिल्ली शामिल है, जहां अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ा है. अन्य प्रमुख मुकाबलों में कालकाजी में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का मुकाबला कांग्रेस की अलका लांबा और भाजपा के रमेश बिधूड़ी से है.

क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल?

5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद कई एग्जिट पोल्स सामने आए, जिनमें राजधानी में बड़े बदलाव के संकेत दिखे. ज्यादातर एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी को पिछड़ता दिखाया गया है. दिल्ली में बीजेपी और AAP के बीच कांटे की टक्कर है, लेकिन बीजेपी को मामूली बढ़त मिलती दिख रही है.

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट , नवा रायपुर मे प्रवेश हेतु सुनहरा अवसर

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: महाकुंभ मेले में इस्कॉन के शिविर में लगी भीषण आग, 22 टेंट जलकर खाक, महाकुंभ में आग लगने की यह तीसरी घटना

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: ग्रेजुएट के लिए सुनहरा मौका, सुप्रीम कोर्ट ने निकाली 241 पदों पर भर्ती, 8 मार्च तक भरें फॉर्म, जानें डिटेल

यह भी पढ़ें: म्यूल अकाउंट्स के माध्यम से लगभग 6 करोड़ की ठगी उजागर, 35 म्यूल अकाउंट्स की हुई पहचान, 10 आरोपी गिरफ्तार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -