शर्मनाक: महाकुंभ में बूढ़े मां बाप को छोड़ गए बेटे, आंखों से बहने लगे आँसू, देखें वीडियो..

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
प्रयागराज/स्वराज टुडे: बुढ़ापे में मां-बाप का सबसे बड़ा सहारा उनका बच्चा ही होता है। ये बच्चे वही होते हैं जिन्हें मां-बाप ने बचपन से पाल-पोसकर बड़ा किया होता है। हालांकि इस कलयुग में जब बच्चे की बारी मां-बाप की सेवा की आती है तो वो उन्हें अकेला कहीं भी छोड़ देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों संगमनगरी से सामने आया है, जहां एक मां-बाप को उनके बच्चों ने ऐसे ही छोड़ दिया। अब वे अपने हालात पर आँसू बहाने को मजबूर हैं। इस बुजुर्ग दंपति को देखकर किसी का भी दिल पसीज उठेगा।

इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये दिल दहलाने वाला वीडियो प्रयागराज से सामने आया है। वीडियो में एक शख्स एक बूढ़े दंपत्ति की मदद करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में कपल उस लड़के को बता रहा है कि कैसे उनके बच्चों ने उन्हें इस तरीके से छोड़ दिया है। जिसके बाद वो लड़के उनकी मदद करते हैं और उन्हें आश्रम ले जाने की बात करते हैं। हालांकि इस पर दंपत्ति कहते हैं कि हमें आज की रात यही छोड़ दीजिए हम लोग सुबह आपके साथ आश्रम आ जाएंगे।

एक मिनट के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपल रोते हुए कहता है कि हमें हमारे बच्चों ने छोड़ दिया है। हमारी तीन बहुएं हमें काफी ज्यादा परेशान करती है। जिस कारण हम लोगों ने उनसे कहा कि हमारे शहर में कुंभ (Kumbh) का आयोजन हो रहा है और आप हमें वहां जाने दीजिए और हम लोग इधर आ गए। जिस पर उनकी मदद करने वाले लड़के कहते हैं कि आप परेशान ना हो! हम लोग आपको देखेंगे और आपका इस पूरे कुंभ के दौरान ख्याल भी रखेंगे।

यह भी पढ़ें :  बछिया को जन्म देने के बाद आक्रामक हुई गौ माता, हमले में अनेक लोग घायल, छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के गौ सेवकों ने किया सफल रेस्क्यू

https://www.instagram.com/reel/DFRiTXnvvPx/?igsh=MWd1amQ3YzZ6MmkycA==

इस वीडियो को एक्स पर @SuhasiniIND नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 6 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भाई कसम से इस वीडियो को देखने के बाद मेरा दिल टूट गया। वहीं दूसरे ने लिखा- यकीन मानिए कर्मा इज बैक। इनके बच्चों के साथ भी ऐसा ही कुछ होगा।’एक ने लिखा-इनके बच्चे पक्का राक्षस होंगे वरना इस तरीके से कौन अपने मां-बाप को इस हालत में छोड़ता है।

यह भी पढ़ें: मृतक के शव को एक पल के लिए भी अकेला क्यों नहीं छोड़ते हैं? जाने इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाले से बड़ा महाघोटाला है भूपेन्द्र सिंह का परिवहन घोटाला…सौरभ शर्मा तो केवल चूहा है, बड़े अजगर का बाहर आना बाकी है

यह भी पढ़ें: AAP का असली नाम अवैध आमदनी पार्टी, नरेला रैली में गरजे अमित शाह

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -