डॉ कृष्णा चौहान ने “दीपावली मिलन समारोह” में लोगों को दिए उपहार

- Advertisement -

मुम्बई/स्वराज टुडे: दीवाली के अवसर पर निर्माता, निर्देशक, समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान ने मुम्बई के अंधेरी स्थित मेयर हॉल में “दीपावली मिलन समारोह” का आयोजन किया। केसीएफ फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में खुशी बांटने और प्यार का दीपक जलाने के इस महापर्व को सेलिब्रेट किया गया जहां मीडियाकर्मियों की उपस्थिति में उन्होंने लोगों को दीवाली के उपहार भेंटस्वरूप दिए।

डॉ कृष्णा चौहान ने दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी के लिए खुशियां बांटना सबसे खुशी की बात है।

IMG 20241030 152811 IMG 20241030 152833

निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का आयोजन 14 दिसंबर को मेयर हॉल अंधेरी में कर रहे हैं जहां कई सितारे आएंगे।
2 अक्टूबर को उन्होंने 4थे ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024’ का आयोजन भी किया था। केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत साल भर में दर्जन भर अवार्ड शो करते रहते हैं।

यह भी पढ़ें :  OMG: गुप्तांग में इंफेक्शन का इलाज कराने अस्पताल गया था रहमान, डॉक्टरों ने प्राइवेट पार्ट ही काट दिया, अब सीएम से न्याय की गुहार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -