Featuredकोरबा

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन, ‘सखी’ वन स्टॉप सेंटर द्वारा योजना की दी गई जानकारी

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’’ योजना अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बालिकाओं को अधिक अवसर प्रदान करने के महत्व पर प्रकाश डालने एवं बालिकाओं द्वारा शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा, देखभाल, भेदभाव, हिंसा और बाल विवाह से सुरक्षा में आने वाली असमानताओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

IMG 20241017 WA0005

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा कोसगाई मंदिर (छुरी), भवानी माता मंदिर (दर्री) एवं मड़वारानी (बरपाली) मंदिर परिसर व आस-पास जगहों पर सखी वन स्टॉप सेंटर के केन्द्र प्रशासक श्रीमती पुष्पा नवंरग, केस वर्कर श्रीमती कविता साहू, श्रीमती अन्नू साहू द्वारा उपरोक्त मंदिर परिसरों में उपस्थित महिलाओं व बच्चों को ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’’ योजना तथा सखी वन स्टॉप सेंटर में उपलब्ध सेवाओं के संबंध में जानकारी दी गई तथा योजना से संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें :  खूबसूरत महिला का हलाला करने के चक्कर में मौलवियों के बीच खून जंग, बिछी 12 लाशें

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button