इस जिले में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 23 सितम्बर को, 117 विभिन्न पदों पर निकाली जाएगी नियुक्ति

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
रायगढ़/स्वराज टुडे: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में 23 सितम्बर 2024 को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेेंट कैम्प में निजी क्षेत्र में रिक्त 117 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक एवं योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।

रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मे.नलवा स्पेशल स्टील लिमिटेड रायगढ़ में जीएफटी ऑपरेटर (पाईप मिल), एंट्री लाईन ऑपरेटर (पाईप मिल), स्लिटिंग ऑपरेटर (पाईप मिल), सीओसी ऑपरेटर (पाईप मिल)के पद शामिल है। इसी तहर मे.नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड, रायगढ़ में मेकेनिकल फिटर (अप्रेन्टिसशिप), इलेक्ट्रिशियन (अप्रेन्टिसशिप), ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रिशियन (अप्रेन्टिसशिप) एवं मे.अन्नपूर्णा फाईनेंस प्रा.लि.पंडरी जिला-रायपुर मे फील्ड क्रेडिट ऑफिसर के रिक्त पद शामिल है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी रायगढ़ से संपर्क कर सकते है।

 

यह भी पढ़ें :  बांदा में सपा नेता को लड़की ने फरसे से काटा, थाने पहुंच बोली- रेप की कोशिश कर रहा था, इसलिए मार डाला

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -