जापान में भारत के नाम पर अपना पेट पाल रहे पाकिस्तानी, देखें वीडियो

- Advertisement -

Viral Video: पाकिस्तान पूरी दुनिया में अपनी आतंकी गतिविधियों के कारण जाना जाता है। यहां के लोग और ये मुल्क इतना ज्यादा बदनाम हो चुका है कि, बाहरी देशों में इन लोगों को पहचान छिपाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

इसकी गवाही देता हुआ इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी बता रहा है कि, जापान में उन्हें किस तरह से अपनी पहचान छिपाकर रहना पड़ रहा है। वह पाकिस्तान के नाम पर वहां पर दुकान तक नहीं खोल सकते हैं। उन्हें अपना काम चलाने के लिए किस तरह से इंडो शब्द का इस्तेमाल करना पड़ता है।

जापान में भारत के नाम का कैसे खा रहे पाकिस्तानी?

पाकिस्तानी के इस खुलासे से भरे वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर Raushan Raj Rajput नाम के यूजर ने शेयर किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “हर पाकिस्तानी विदेशों में इंडियन बन कर बिजनेस करता है! विदेशों में पेट पालते हैं इंडिया के नाम पर और बताते हैं इंडिया मेरा दुश्मन मुल्क है!!”

वायरल वीडियो में पाकिस्तानी ने खोली सच्चाई

इस वायरल होती वीडियो में पाकिस्तानी आदमी बता रहा है कि, वह जापान में अगर पाकिस्तानी नाम से दुकान खोलेंगे तो कोई भी जापानी उनके पास नहीं आएगा, इसलिए उन्हें इंडो शब्द का इस्तेमाल अपनी दुकान खोलने में करना पड़ता है। इसके साथ ही वजह ये भी बता रहा है कि, जापान में जितने भी रेस्टोरेंट खोले जाते हैं उन पर लिखा जाता है इंडियन रेस्टोरेंट.. लेकिन हम लोगों को इंडो रेस्टोरेंट लिखना पड़ता है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स की तरफ से प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “तभी तो इनकी तरक्की नहीं हो रही है”। वहीं, एक यूजर लिखता है कि, “बिल्कुल सही कहा।”

यह भी पढ़ें :  दो साल पहले उबलती दाल में गिरकर बड़ी बेटी की हुई थी मौत, अब छोले की कड़ाही में गिरकर दूसरी बच्ची भी चल बसी

यह भी पढ़ें: 10वीं पास है तो पोस्ट ऑफिस में इन पदों पर करें नौकरी, भरे जाएंगे 44000 से ज्यादा पोस्ट, आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त

यह भी पढ़ें: क्या सच में उत्तर प्रदेश में इस जगह जन्म लेंगे भगवान कल्कि ? स्कंद पुराण से सामने आया जिंदा सबूत

यह भी पढ़ें: प्रेमी के साथ रहने कलयुगी मां ने अपने 3 वर्षीय मासूम बेटी का कर दिया कत्ल, फिर शव ट्रॉली बैग में भरकर कुड़े में फेंका

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -