छत्तीसगढ़
धमतरी/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बड़ी खबर है. यहां धमतरी गरियाबंद सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ शोभा थाना इलाके के जंगल मे हुई. दोनों तरफ से 80 राउंड गोलियां चलीं.
पुलिसबल ज्यादा होने की वजह से नक्सली भाग निकले. दूसरी ओर, पुलिसबल को यहां से 38 लाख रुपये कैश मिला है. बरामद रकम में 10 लाख रुपये ऐसे हैं, जिनमें पुराने 2000 के नोट हैं. ये रुपये जमीन के नीचे दफना कर रखे गए थे. पुलिस को मौके की सर्चिंग के दौरान यूबीजीएल, डेटोनेटर और बारूद भी मिला है.
दूसरी ओर, सुकमा में भी सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां सुरक्षाबलों ने एक महिला समेत 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनसे विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है. यहां से गिरफ्तार एक नक्सली पर 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित है. यह नक्सली गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) क्षेत्र में सक्रिय रहा है. जानकारी के मुताबिक, यह बाल, डीआरजी और सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन का जॉइंट ऑपरेशन था.
यह भी पढ़ें: आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया आतंकी नेटवर्क का सरगना, उसके बेटे और भाई समेत नौ गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: ‘माय आइटी रिटर्न’ ने भारत का पहला अनूठा मोबाइल ऐप किया लॉन्च, टैक्स फाइलिंग में आया बड़ा बदलाव
Editor in Chief