मध्यप्रदेश
अनूपपुर/स्वराज टुडे: गत दिवस 06/07/2024 को ग्राम-गढ़ी में युवा साहू समाज एवं राष्ट्रीय तेली साहू समाज के द्वारा प्रप्तिभाशाली एवं समाज के गौरवशाली बच्चे, बच्चियों को अपनी मेहनत और प्रयासों से शिक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होने के उपलक्ष्य में उपस्थित पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य – श्री मंगल दीन साहू जी एवं आजीविका मिशन से श्री तारादास साहू जी के मार्ग दर्शन में सम्मान पत्र एवम ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया।।
विशेष सम्मान कु रिया साहू पिता श्री जगदीश साहू 12 में 90.6%के साथ साहू समाज के कोतमा छेत्र में पहली बेटी नीट की परीक्षा पास कर माता पिता गुरु, क्षेत्र एवं समाज का नाम रोशन की है जिन्हे 1100 नगद के साथ प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।
इस सम्मान समारोह के पश्चात ‘एक पेड़ मां के नाम’ से वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लालमन साहूजी उपसरपंच ग्रामपंचायत विचारपुर और समाज सेवियों में छोटे साहू , सुरजदीन साहू, मोतीलाल साहू , विजय साहू, लक्ष्मण साहू युवा समाज सेवी, बृजेश साहू जगदीश साहू मुन्ना साहू मंगल साहू, अंकित साहू और गंगा साहू समेत समाज के अनेक प्रबुद्ध लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: माता बन गयी कुमाता: अपने ही जिगर के टुकड़े का प्रेमी संग मिलकर कर दिया बेरहमी से कत्ल, सामने आई ये वजह
यह भी पढ़ें: चाणक्य नीति: चाणक्य के अनुसार देश के प्रधान को कैसा होना चाहिए ?
यह भी पढ़ें: पोछे के पानी में मिला लें ये चीज, घर के आस-पास भी नहीं दिखेंगे कॉकरोच और चीटियां
Editor in Chief