बिहार
नवादा/स्वराज टुडे: एक हाई प्रोफाइल महिला को गर्भवती होना है. ये लड़कियां तलाकशुदा या बड़े घरों की गृहणियां होती हैं। वह गर्भवती नहीं हो सकती. तो हमारी एजेंसी से संपर्क करें और हम आपके जैसे ग्राहकों से संपर्क करते हैं।
अगर तुम मैडम को गर्भवती करोगे तो तुम्हें 13 लाख रुपये मिलेंगे। अगर आप उनसे मिलते हैं और किसी कारणवश गर्भवती नहीं हो पाती हैं तो आपको 5 लाख रुपये मिलेंगे…लेकिन इसके लिए आपको 799 रुपये का शुरुआती रजिस्ट्रेशन चार्ज देना होगा। ऐसा इसलिए है ताकि हम आपके साथ एक गंभीर ग्राहक के रूप में व्यवहार कर सकें और आगे की सेवा प्रदान कर सकें।
ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर बड़ा नेटवर्क
अब ये बातें जानने के बाद एक से ज्यादा लोग घोटाले में फंस जाते थे. ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर सैकड़ों लोगों से ठगी का एक बड़ा नेटवर्क सामने आया है. इस ठगी के नेटवर्क का खुलासा बिहार के नवादा जिले के साइबर थाना पुलिस ने किया है. आख़िर ये नेटवर्क कैसे चल रहा था? कैसे लोगों को ठगा जा रहा था. आइए जानते हैं पूरा मामला.
नवादा के एक गांव में 2 साल से चल रहा था एक कॉल सेंटर
बिहार के नवादा जिले के गुरमा गांव से दूर जंगलों के बीच एक खेत में एक कॉल सेंटर स्थापित किया गया था। यह कॉल सेंटर 2 साल से चल रहा था. 40 से 50 लड़कों को ट्रेनिंग देकर ड्यूटी पर लगाया गया. अधिकांश लड़के कम पढ़े-लिखे या अशिक्षित थे। लेकिन ट्रेनिंग ऐसी थी कि देश के कोने-कोने से लोगों को अपना शिकार बनाया जा रहा था. अब तक की जांच से पता चला है कि हजारों लोगों को शिकार बनाया गया और उनसे 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की गई।
अब तक 8 साइबर ठग गिरफ्तार, मास्टरमाइंड समेत फरार कई आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इस गिरोह का पूरी तरह पर्दाफाश करने वाली टीम का नेतृत्व नवादा साइबर सेल के डीएसपी कल्याण आनंद ने किया. मीडिया से बात करते हुए डीएसपी कल्याण आनंद ने कहा कि साइबर फ्रॉड का यह बेहद अनोखा मामला है. जिसमें लड़कियों को गर्भवती करने के नाम पर लाखों युवाओं को ठगा गया है। इस मामले में पुलिस कार्रवाई में 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, मास्टरमाइंड मुन्ना समेत कई लोग फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
ये साइबर ठग ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब नाम से एजेंसी चला रहे थे. फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर इसका प्रचार करते थे। फेसबुक पर ऐसे कई पेज हैं जिनके जरिए ये लोग प्रेग्नेंट होने का झांसा देकर लोगों को फंसाते थे।
3 स्टेप में जानिए कैसे फंसाया गया ये गैंग
1-फेसबुक पेज और व्हाट्सएप नंबर जोड़ें
फेसबुक पर ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब नाम से कई पेज हैं। इसका मुख्य कार्यालय मुम्बई था। वहीं कुछ मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल महाराष्ट्र और उसके आसपास के इलाकों से बिहार के नवादा स्थित कॉल सेंटरों से भी किया जाता था. इस फेसबुक पेज को गूगल और सोशल मीडिया पर प्रमोट करता था. जिससे लोग खुद ही झांसे में आ जाते थे। फेसबुक पेज पर लड़कियों के फोटो और वीडियो भी पोस्ट किए जाते हैं. जिससे लोग आसानी से जाल में फंस जाते थे. आप इस फेसबुक पेज पर देख सकते हैं कि कैसे लोगों को बरगलाने के लिए वीडियो पोस्ट किए गए हैं.
2- व्हाट्सएप पर संपर्क करने पर आपने क्या कहा?
अगर कोई सोशल मीडिया के जरिए ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के जाल में फंस जाता था और व्हाट्सएप पर संपर्क करता था तो कॉल सेंटर तुरंत उसे जवाब देता था। आप उस संदेश को पढ़ सकते हैं. जिसमें खास तौर पर बताया गया कि ये गर्भवती सेवा क्या है. उदाहरण के लिए, बड़े घरों की लड़कियाँ गृहिणी होती हैं, जिनके बच्चे नहीं हो सकते, या कोई तलाकशुदा या तलाकशुदा महिला हमारी कंपनी में आती है। हम आपके जैसे ग्राहकों को गर्भावस्था सेवाएं प्रदान करने के लिए तैयार करते हैं। जिसमें आपको मैडम को प्रेग्नेंट करना है। यदि आप मैडम को गर्भवती कर देते हैं तो आपको 13 लाख मिलेंगे यदि आपसे गर्भवती नहीं हो पाती हैं तो भी आपको 5 लाख दिए जाएंगे। अगर आप शिशु जन्म सेवा से जुड़ना चाहते हैं तो आपको दस्तावेज भेजना होगा। आधार कार्ड या पैन कार्ड या वोटर कार्ड. एक फोटो और फिर रजिस्ट्रेशन फीस 799 रुपये.
3-लड़कियों की फोटो, सीमैन टेस्ट, जीएसटी के नाम पर ठगी
अब जैसे ही किसी को लालच दिया गया और 799 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन कराया तो ठगी का दूसरा तरीका शुरू हो गया. अब वे लड़कियों की फोटो भेजते थे. ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया से कॉपी की गई थीं. वह खूबसूरत लड़कियों और भाभियों की फोटो खींचकर भेजता था और उनकी मीटिंग फिक्स करने का नाटक करता था। तैयार होते ही सिक्योरिटी मनी और जीएसटी चार्ज के नाम पर 5 हजार से 20 हजार रुपये मांगते थे। इसके अलावा कई लोगों से सीमैन टेस्ट के नाम पर एडवांस में पैसे ले लिए गए. अगर कोई ये पैसे देकर उनसे संपर्क करता तो उसका नंबर ब्लॉक कर दिया जाता. तब उस व्यक्ति को धोखाधड़ी का अहसास होता था.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?
यह पहली बार है जब साइबर धोखाधड़ी का ऐसा मामला सामने आया है. ऐसे धोखेबाजों से बचने की जरूरत है।’ जाहिर है, कोई भी महिला खुद को गर्भवती करने के लिए ऐसी एजेंसी या सोशल मीडिया पर किसी से संपर्क नहीं करेगी। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. यह गैंग मुन्ना चलाता था. उन्होंने ज्यादा पढ़ाई तो नहीं की है लेकिन वह कहीं से ट्रेनिंग लेकर आए और फिर यहां लोगों को ट्रेनिंग देकर पूरा कॉल सेंटर खोल लिया।
यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: IAS बनने के लिए छोड़ी एक करोड़ की नौकरी, सफलता का श्रेय गर्लफ्रैंड को
Editor in Chief