युवक के आँसू देख केमिकल कारोबारी ने दे दी नौकरी, फिर उसी नौकर ने अपने मालिक को दी खौफनाक मौत, पढ़िए रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश
आगरा/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में केमिकल कारोबारी की हत्या उन्हीं के नौकर ने साथियों संग मिलकर कर दी। केमिकल कारोबारी ने उसके आंसू देखे तो रहम आ गया और उसे नौकरी पर रख लिया था। लेकिन कारोबारी को क्या पता था कि इस दरियादिली की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी।

नौकर ने ही लूट के लिए कर दी कारोबारी की हत्या

मालकिन लता को डराकर अलमारी की चाबी मांगने के लिए दूसरी मंजिल पर पहुंच गया। न डरने और चाबी देने से मना करने पर उनको भी नहीं बख्शा। कारोबारी की पत्नी लता पर भी हमला कर दिया। लता ने हिम्मत नहीं हारी और लगातार शोर मचाकर न केवल अपनी जान बचाई बल्कि बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया। हालांकि बदमाश नकदी व जेवरात समेट ले गए।

कारोबारी के बेटे सुमित ने पुलिस को बताया कि वारदात में शामिल नौकर लोकेश ताजगंज क्षेत्र का रहने वाला है। चार साल पहले नौकरी करने आया था। उसने अपनी मजबूरी बताई थी, तब पिता ने दरियादिली दिखाते हुए उसे काम पर रख लिया।
उसके काम को देखकर कभी कभार घर भी बुला लिया जाता था। घर आने-जाने के कारण उसे पता चल गया था कि मां लता घर में अकेली रहती हैं। लोकेश कई बार नौकरी भी छोड़कर जा चुका था। वापस आकर काम करने लगता था। इससे काम पर रख लेते थे। तीन महीने पहले भी नौकरी छोड़कर चला गया था। दो दिन पहले फिर से दुकान पर आया। काम मांगा। पिता ने मजबूरी बताने पर काम पर रख लिया। सोमवार को काम पर नहीं आया। सुबह 10 बजे छोटे भाई रजत को कॉल किया था। काम पर आने की बात कह रहा था। मगर, आया नहीं।

यह भी पढ़ें :  राशन दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित

जानबूझकर चुना दोपहर का समय

सुमित ने बताया कि पिता भी रोजाना दुकान पर बैैठा करते थे। मगर, सोमवार दोपहर को अचानक घर आ गए थे। पुलिस का अनुमान है कि नौकर ने पहले रेकी की। उसे उम्मीद थी कि कारोबारी दुकान पर होंगे। घर में मालकिन अकेली मिल जाएंगी। वारदात के लिए दोपहर का समय चुना। मगर, कारोबारी घर में ही मिल गए। इस पर उनकी हत्या कर दी।

भिड़ गईं मालकिन

बाद में मालकिन से जेवरात लूटने के लिए नौकर दूसरी मंजिल पर गया था। उसे लग रहा था कि मालकिन बदमाशों के बारे में सुनकर डर जाएंगी। आराम से जेवरात निकालकर दे देंगी। मगर, ऐसा नहीं हुआ। वह शोर मचाने लगीं। इस पर उसने उन पर भी हमला बोल दिया। लहूलुहान कर दिया। मगर, उन्होंने अपना बचाव किया। बदमाशों से भिड़ गईं। मगर, अकेली होने के कारण ज्यादा कुछ नहीं कर सकीं। बाद में बदमाशों ने घर खंगाल डाला। इसके बाद भाग गए।

कारोबारी की पत्नी लता और बेटे सुमित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लोकेश और उसके साथियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है ।

इस घटना ने उन सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया है जो अपने प्रतिष्ठानों या घर पर काम काज के लिए नौकर रखे हुए हैं । हालांकि ये भी सत्य है कि सभी नौकरों को एक ही चश्मे से नहीं देखा जा सकता लेकिन इस वारदात ने मालिकों के दिल मे खौफ पैदा कर दी है, पता नहीं कौन सा कर्मचारी कब ऐसी वारदातों को अंजाम दे दे।

यह भी पढ़ें :  शादीशुदा किरायेदार से दिल लगा बैठी मकान मालकिन, 11 माह के बच्चे को छोड़ प्रेमी संग हुई फरार, उधर मां के वियोग में तड़प-तड़पकर मासूम ने तोड़ा दम

यह भी पढ़ें: तुम्ही हो मेरी पत्नी..दबंग ने जबरन महिला वकील की भर दी मांग, फिर तान दी पिस्टल

यह भी पढ़ें: पत्नी को लेने उसके मायके पहुंचा पति, सासु माँ की बात सुनकर पति के पैरों तले खिसक गई जमीन, जानें क्या है मामला

यह भी पढ़ें: ये हैं यूपी बिहार के 10 बाहुबली..अपराध जगत से राजनीति में रखा कदम और सियासत में मचा दी खलबली

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -