महाराष्ट्र
नागपुर/स्वराज टुडे: नागपुर में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक हिंदू लड़की ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सुसाइड करने की बात कहते नजर आ रही है।
लड़की सुसाइड करने से पहले एक वीडियो जारी कर लोगों से उसे सपोर्ट करने की मांग की है और कहा है कि अगर मैं आज उस ब्लैकमेलर परिवार के खिलाफ एक्शन नहीं लूंगी तो वह लड़का न जानें कितनी लड़कियों की और भी जिंदगी बरबाद कर देगा।
एक हिंदू लड़की ने करीब 8 मिनट का वीडियो शेयर कर एक मुस्लिम लड़के पर आर्थिक और शारीरिक रूप से शोषण करने, रेप करने और धर्मपरिवर्तन करने तक का आरोप लगाया है। एक्स पोस्ट में उसने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
उसने कहा कि ‘जब आप तक यह वीडियो पहुंचेगी, मैं जिंदा नहीं रहूंगी।’
‘मोहम्मद सोफियां ने मेरे साथ लव जिहाद किया।’
‘उसके अब्बू-अम्मी, तीनों बहने सबने मिलकर मेरे साथ धोखा किया है।’
‘मेरा शारीरिक शोषण किया, पैसे भी लिए।’
इस वीडियो को भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है।
लव जिहाद से एक और ज़िंदगी बर्बाद 😡
और जो लोग मानने को तैयार नहीं वो इस वीडियो को ज़रूर देखें…pic.twitter.com/KvcYDJEIju
— Dr. Sudhanshu Trivedi Satire (@Sudanshutrivedi) March 25, 2024
लव जिहाद के यह चौंकाने वाला मामला सामने आने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है। और लोग #JusticeForMaharashtraGirl का उपयोग करके वीडिया को शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पूरे दिन में सबसे ज्यादा किस टाइम में होती है लोगों की मौत, इस वक्त होता है शरीर कमजोर
यह भी पढ़ें: होली पर स्कूटी सवार दो युवतियों की ‘अश्लील हरकत’, वीडियो वायरल होते ही 33 हजार का चालान
Editor in Chief