मथुरा में ‘555’ बीड़ी मालिक का मर्डर, बेटे ने ही मारी गोली, फिर खुद की कनपटी पर किया फायर; दोनों की मौत

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
मथुरा/स्वराज टुडे: मथुरा में शुक्रवार रात एक बड़ी वारदात घटी. वृंदावन कोतवाली अंतर्गत गोरा नगर कॉलोनी में आपसी झगड़े में पिता-पुत्र के बीच गोली चली, जिसमें दोनों की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्र प्रतिष्ठित बीड़ी व्यापारी हैं.

दिनेश बीड़ी वाले के नाम से इनका प्रतिष्ठान है. पिता का नाम सुरेश चंद्र अग्रवाल और बेटे का नाम नरेश अग्रवाल है. गोली बेटे नरेश अग्रवाल की पिस्टल से चली, जिसमें पिता सुरेश के सीने में गोली लगी. पिता को गोली लगी देख नरेश ने अपनी कनपटी पर गोली मार ली. आनन-फानन में परिजन दोनों को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

‘555 बीड़ी’ पूरे UP में फेमस

मामला वृंदावन के एक प्रतिष्ठित परिवार का है. साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में दिनेश बीड़ी वाले के नाम से यह परिवार प्रसिद्ध है. दिनेश बीड़ी ‘555’ लगभग 50 साल से अधिक अपनी प्रतिष्ठा बनाए हुए है. ऐसे में इनके मालिक जिनका आवास वृंदावन के गौरा नगर कॉलोनी में है, वहां सनसनीखेज वारदात जैसे हुई, इलाके में हड़कंप मच गया. भारी संख्या में लोग घर पर जमा हो गए.

लाइसेंसी पिस्टल से पिता को गोली मारी

बता दें कि दिनेश बीड़ी के मालिक सुरेश चंद्र अग्रवाल और उनके पुत्र नरेश अग्रवाल शुक्रवार रात के समय अपने घर में थे. अचानक पिता-पुत्र में किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद हो गया. देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि पुत्र नरेश अग्रवाल ने पिता पर लाइसेंसी पिस्टल तानी और गोली चला दी.

यह भी पढ़ें :  10 रुपये के बिस्‍कुट से 10 करोड़ के फ्लैट तक का सफर, वह भी दुबई के बुर्ज खलीफा में, पढ़िए यूटूबर शादाब जकाती की सफलता की कहानी

गोली चलने पर पिता की मौत हो गई. वहीं पिता की मौत हो जाने के बाद पुत्र नरेश ने खुद को भी गोली मार ली. दो-दो गोली की आवाज सुनकर घर के सभी लोग इकट्ठे हो गए. जब अंदर का मंजर देखा तो सभी हैरान हो गए. आनन फानन में सुरेश और नरेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां वृंदावन के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

SP सिटी राजीव कुमार ने दी जानकारी

मौके पर पहुंचे एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि पिता-पुत्र में किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद हुआ था, जिसके बाद पुत्र नरेश ने पहले पिता सुरेश को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मार ली. परिवार से जानकारी की जा रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे की वैधानिक कार्रवाई हो रही है.

यह भी पढ़ें: बच्चों की सगाई से पहले समधी समधन के बीच शुरू हो गया इश्क, फिर आगे जो हुआ ……

यह भी पढ़ें: ‘हमें डर लगता है… इसलिए जाना चाहते हैं’, MP में मुस्लिम बहुल इलाकों में हिंदू परिवारों का पलायन, मकान बिकवाने की लगाई गुहार

यह भी पढ़ें: महिला DSP ने अपनी ही सहेली के घर से चुराए 2 लाख रुपए और मोबाइल, CCTV फुटेज सामने आते ही पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -