छत्तीसगढ़
दुर्ग/स्वराज टुडे: आज दिनांक 12अगस्त 2024 सोमवार को दुर्ग के समस्त अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति समुदाय के उपस्थिति मे बुद्ध विहार, शंकर नगर दुर्ग में मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमे दुर्ग के sc, st के कई सामाजिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारीगण एवं आम जनता उपस्थित थे।
इस बैठक में सभी पदाधिकारियों से विचार विमर्श करके सबकी सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कोटे मे कोटा तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के जाति मे विभाजन के खिलाफ एवं संविधान बचाने, 21 अगस्त 2024 को शांती पूर्ण “भारत बंद” के आंदोलन का समर्थन करेंगे एवं आंदोलन मे अपनी उपस्थिति देंगे ।
साथ ही हर गली मोहल्ले वार्ड में जाकर सभी एससी एसटी के लोगों को आंदोलन के लिए तैयार करेंगे। इस आंदोलन की जानकारी मीटिंग के माध्यम से दिया जायेगा ।
इस बैठक में अरविंद चौधरी, विजय कुमार बोरकर, सिद्धार्थ बोरकर, शैलेंद्र भिमटे, ज्ञानू बागडे,मोहित वालदे, नंदकिशोर मराठे, अशोक मडामे,दिनेश भौतिक, अजित वैध, अजय शेंडे, काशी मेश्राम, छत्रपति वासनिक, अशोक मेश्राम, जितेंद्र टेभेकर, अनिल कुमार, रामराव ढोक, बुधराम मेश्राम, डी. रामटेके, ओ. पी. गजभिये, दिलीप रामटेके, के. डी. लक्ष्मण नेताम, के राहुल, नारद गोंडाने, कौशिक पंचनाई मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: नवब्याहता पत्नी की गला घोंटकर की हत्या फिर पेड़ पर लटका दी लाश, आरोपी पति अपने दो भाइयों समेत गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: सक्सेस स्टोरी: सिर्फ ₹4,000 से शुरू किया बिजनेस, आज ₹2.5 लाख महीने की कमाई, मां-बेटे ने मिलकर ऐसे किया कमाल
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की हिंदू महिलाओं ने बताई बर्बरता की कहानी, कहा- बेटियों को बचाने हमने अपना सब कुछ दे दिया…
Editor in Chief