अमेरिका से 200 भारतीय और 197 अवैध प्रवासी किये गए डिपोर्ट, आज सुबह 10 बजे दिल्ली पहुंचेगी फ्लाइट

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: अमेरिका ने एक बड़े अभियान के तहत गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, पंजाब के दो भगोड़ों और 197 अवैध प्रवासियों समेत कुल 200 भारतीय नागरिकों को वापस भारत भेज दिया है। ये लोग बुधवार सुबह 10 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आएंगे। अधिकारियों ने बताया है कि विमान अमेरिका से उड़ चुका है।

इस कार्रवाई में साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई भी आखिरकार अमेरिका से भारत डिपोर्ट हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने 18 नवंबर 2025 की सुबह ही अनमोल को US से ‘रिमूव’ करने की पुष्टि की है।

अनमोल बिश्नोई भारत में कई मामलों में वांछित है। इनमें सबसे बड़े मामले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या और अप्रैल 2024 में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के हैं।

खुफिया जानकारी के मुताबिक, अनमोल ने अप्रैल 2022 में भारत से भागने के लिए फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था, जो पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के एक महीने से भी कम समय पहले की बात है।

अनमोल बिश्नोई भी फ्लाइट में मौजूद

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है। बिश्नोई पर कई गंभीर अपराधों का आरोप है। उस पर बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल होने का आरोप है। उस पर अभिनेता सलमान खान के घर पर हमले की साजिश रचने का भी आरोप है।

अनमोल बिश्नोई को भारत लाना जाँच एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता है। उसे अमेरिका से प्रत्यर्पित किया जा रहा है। इस गिरफ्तारी से देश में कई हाई-प्रोफाइल अपराधों की जाँच को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। बिश्नोई पर मुंबई के प्रमुख राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का भी आरोप है।

यह भी पढ़ें :  राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष द्वारा कोरबा जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा; उचित मूल्य की दुकानों, आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों में मिली अनियमितताओं पर कार्यवाही के निर्देश

जांच एजेंसियां करेंगी पूछताछ

सुरक्षा और कानूनी प्रक्रियाएँ पूरी होने के बाद, अनमोल बिश्नोई को जल्द ही भारतीय जाँच एजेंसियों को सौंप दिया जाएगा। संगठित अपराध और उससे जुड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर चल रही कार्रवाई में इस घटनाक्रम को एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। भारत आने पर पुलिस इन सभी मामलों के संबंध में गहन पूछताछ करेगी। अनमोल बिश्नोई के बारे में जीशान सिद्दीकी ने कहा, “हमने सभी से संपर्क किया और पीड़ित परिवार के तौर पर हमने अपील की। ​​आज हमें जवाब मिला है।”

अनमोल बिश्नोई पर लगे आरोप

सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी सहित अन्य ऑपरेशन अनमोल द्वारा किए जाने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी अनमोल का नाम सामने आया था। उसपर आरोप है कि गोली चलाने वाले से अनमोल ने बात की थी। वहीं, पिछले हफ्ते एनआईए ने बताया कि भगौड़े अनमोल के खिलाफ करीब 18 मामले दर्ज हैं। जिनमे से एक पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या करने वाले आरोपियों को हथियार और रसद सहायता देना भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: न सिरप बनाता था, न बेचता था, फिर भी 3 साल में कमा डाले 150 करोड़, कौन है बनारस का शुभम ?

यह भी पढ़ें: बालको थाना क्षेत्र में डकैती की साजिश का पुलिस ने कर दिया पर्दाफ़ाश, मामले में 19 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, वारदात में प्रयुक्त वाहन और हथियार भी जब्त

यह भी पढ़ें: सायबर अपराध: पीएम किसान योजना के नाम पर लाखों की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -