छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार आज तहसीलदार कोरबा, अतिरिक्त तहसीलदार, खाद्य निरीक्षक और हल्का पटवारी की संयुक्त टीम ने उरगा स्थित बजरंग राइस मिल और धनेश राइस मिल में धान का भौतिक सत्यापन किया। जांच के दौरान यह पाया गया कि बजरंग राइस मिल द्वारा वर्ष 2025-26 में 26,570 क्विंटल अर्थात 66,425 बोरी और धनेश राइस मिल द्वारा 6,080 क्विंटल अर्थात 15,200 बोरी धान का उठाव किया गया था। इस प्रकार दोनों मिलों द्वारा कुल 79,625 बोरी धान प्राप्त किया जाना दर्ज था, जबकि सत्यापन में केवल 68,252 बोरी धान ही उपलब्ध पाया गया। इस आधार पर लगभग 11,373 बोरी धान कम होने की पुष्टि हुई।
अनियमितता सामने आने पर उपलब्ध धान को जब्त करते हुए संचालक के सुपुर्द कर दिया गया। नए धान का कस्टम मिलिंग कार्य अभी प्रारंभ नहीं हुआ है, वहीं पुराने धान की मिलिंग कर तैयार चावल एफसीआई को जमा करने की प्रक्रिया जारी है। आगे की विस्तृत जांच पूर्ण होने तक खाद्य विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दोनों राइस मिलों को सील कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान सहायक कलेक्टर श्री क्षितिज गुरभेले और खाद्य अधिकारी श्री घनश्याम कंवर उपस्थित रहे।
इसी क्रम में आज ही मनोकामना राइस मिल परिसर में खाद्य अधिकारी जी. एस. कंवर, तहसीलदार विष्णु पैकरा और खाद्य निरीक्षक संतोष कंवर द्वारा धान रीसाइक्लिंग के उद्देश्य से समिति के लिए भेजे जा रहे 100 कट्टी धान को ट्रैक्टर सहित जब्त किया गया और उरगा थाने को सुपुर्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: IND vs USA U19: वर्ल्ड कप में जीत के साथ भारत ने की धमाकेदार शुरुआत, USA को 6 विकेट से हराया
यह भी पढ़ें: बिजली बिल का बकाया पहुंचा 433 करोड़ के पार, बकायादारों से वसूली के लिए एक्शन मोड में विद्युत वितरण विभाग

Editor in Chief






