Featuredछत्तीसगढ़

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में सी.जी. दिव्यांग प्रतिभा एवं रनवे प्रतियोगिता 2024 का आयोजन, उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: आराधना मानव विकास समिति के अध्यक्ष दुर्गेश शांडिल्य जी, सांस्कृतिक विभाग प्रमुख कविता सोनी एवं राकेश सोनी के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष में सी.जी. दिव्यांग प्रतिभा एवं रनवे प्रतियोगिता 2024 रायपुर के होटल ट्राइटन वीआईपी रोड में आयोजित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल जी (शिक्षा , संस्कृत एवं पर्यटक) , विशेष अतिथि संपत अग्रवाल जी (विधायक बसना) एवं कार्यक्रम के संरक्षक योगेश अग्रवाल जी छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

IMG 20240115 WA0067 IMG 20240115 WA0064

यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड द्वारा स्पॉन्सर किया गया है टूरिज्म बोर्ड की तरफ से राकेश मिश्रा जी शिवेश ठाकुर जी एवं दीपेश करकी जी उपस्थित रहे।
कविता सोनी ने बताया लगातार 8 सालों से बच्चों एवं महिलाओं के क्षेत्र में काम करते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है जिसमें कोरबा , रायगढ़ , बिलासपुर , नागपुर एवं दिल्ली में कार्यक्रम आयोजन करती है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पहला कार्यक्रम आयोजन के साथ नए विचार नई उड़ान रखते हुए दिव्यांग जनों की प्रतिभा को कला के क्षेत्र में बढ़ाने के लिए उनकी नित्य , भाषण , गायन एवं रनवे प्रतियोगिता आयोजित की गई ।जिसमें मुख्य रूप से स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के थीम को ध्यान में रखते हुए दिव्यांगजन भारतीय संस्कृति को प्राथमिकता देते हुए भारतीय सांस्कृतिक परिधान में नजर आए।

IMG 20240115 WA0063 IMG 20240115 WA0068

साथ ही स्वामी विवेकानंद जी पर अपने विचार व्यक्त किए एवं देशभक्ति गीतों पर कार्यक्रम रंगारंग तरीके से उड़ान भरते हुए संपन्न हुआ।कार्यक्रम प्रदेश स्तरीय आयोजन किया गया था 8 जिले से 73 दिव्यांगजनों ने आकर प्रतिभागियों में भाग लिया। 18 साल से कम एवं 18 साल से अधिक भागो में रखकर प्रतियोगिता का निर्णय लिया गया। निर्णायक के रूप में चंपा से यशु सोनी , बिलासपुर से पायल सेट रायपुर के केपीएस स्कूल से खिलेश्वरी बंधे एवं रायपुर से कविता सिंह उपस्थित रही।
आपको बताते हुए बड़ा ही हर्ष हो रहा है नृत्य मे जूनियर ग्रुप गरियाबंद की पूजा मालाबार प्रथम ,दूसरे स्थान पर ललित एवं तीसरे स्थान पर पूजा मिश्रा रही वही दूसरे क्रम सीनियर ग्रुप में धमतरी की कुमारी आकृति प्रथम , दूसरा स्थान मिथिलेश पटेल भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान जांजगीर चंपा के कृष्ण यादव एवं दूसरा स्थान रायपुर की मानसी का रहा। गीत प्रतियोगिता में पहले स्थान पर मोरीलाल यादव रायपुर से एवं दूसरा स्थान केसरवानी साहू महासमुद्र से रहा वहीं भारतीय सांस्कृतिक परिधान में रंग बिखेरते हुए फैशन शो की लंबी कतार में जूनियर ग्रुप में पहला रायपुर की ज्योति साहू ने लिया तो वही रायपुर की ही आकृति ने दूसरे स्थान पर अपना नाम अर्जित किया तीसरी स्थान पर दिनेश्वरी कर गरियाबंद से रही सीनियर ग्रुप में पहले स्थान पर कल्याणी दूसरे स्थान पर सावित्री कौशल एवं तीसरे स्थान पर अखिलेश जी ने अपना नाम अर्जित किया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार दिया साथ कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ते हुए बच्चों के लिए निशुल्क कार्यक्रम के आयोजन के साथ नाश्ते एवं रात्रि भोजन की भी व्यवस्था की गई थी ।
राकेश सोनी जी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण रूप से उनके हर जिले से जुड़े सहयोगियों का सहयोग रहा जांजगीर चांपा से निकिता तंबोली , अंबिकापुर से अंकित मिश्रा, बिलासपुर से श्रुति राजवाड़े एवं प्रीति ठक्कर और कोरबा से जयेश सोनी एवं दीपन सोनी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपनी टीम आराधना मानव विकास , नवभात सेवा समिति, मारवाड़ी युवा मंच , अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन , लॉटरी क्लब एवं अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर अपने व्यक्तित्व को अर्जित किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button