पंजाब
लुधियाना/स्वराज टुडे: लुधियाना में रेलवे लाइन से ब्रीफकेस में एक व्यक्ति का टुकड़ों में कटा हुआ शव मिला है। आशंका है कि किसी ने व्यक्ति की हत्या करके शव को रेलवे लाइनों पर फैंक दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पहले आरपीएफ एवं जीआरपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद सिटी पुलिस को सूचित किया गया और डिवीजन नंबर छह की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। इसके अलावा ब्रीफकेस को भी फ्लाईओवर से बरामद कर लिया गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है। ताकि हत्यारों का सुराग लगाया जा सके।
जानकारी के अनुसार रेलवे कर्मी को रेलवे लाइन पर व्यक्ति के शरीर के टुकड़े पड़े दिखाई दिए और उसने इसकी जानकारी रेल पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो देखा कि लाइन के ऊपर बने फ्लाईओवर पर खून से लथपथ ब्रीफकेस पड़ा था। इसमें शव को टुकड़ों में काट कर लाया गया था। आरोपी पूरे शव को रेल लाइन पर नहीं फेंक सका और कुछ टुकड़े ब्रीफकेस में भी पड़े थे। इससे साफ हो रहा था कि यह मामला हत्या का है।
एसीपी इनवेस्टिगेशन राजकुमार का कहना है कि घटनास्थल से सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज से भी हर आने जाने वाले की फुटेज को चैक किया जा रहा है। आसपास के लोगों से भी इस बारे में पूछा जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही हत्यारे का पता कर लिया जाएगा। इसके अलावा मृतक की भी अभी पहचान नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें’ दोस्त की पत्नी से कर बैठा इश्क, तलाक दिलवाकर दिग्गज क्रिकेटर ने की थी शादी
यह भी पढ़ें’ जिस साँप के काटने से हुई थी पत्नी की मौत..उसी ने पति को भी डसा
यह भी पढ़ें’ बदला लेने राजस्थान से पंजाब पहुंची लड़की, फिर होटल में काट दिया लड़के का गला
Editor in Chief