छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.11.2025 को होटल ग्रेण्ड लोटस के पीछे झाड़ियों के बीच एक अज्ञात पुरुष का अधजला शव पाया गया था, जिस पर मर्ग कायम कर शव की पहचान हेतु इश्तहार जारी किए गए। राज्य के सभी जिलों एवं थाना क्षेत्रों में दर्ज गुम इंसान रिपोर्टों से शव का मिलान कराया गया।
तकनीकी विश्लेषण व टावर डंप से मोबाइल नंबर की पहचान की गई, जिसके जरिए परिजनों से संपर्क कर मृतक की पहचान गोपाल पिता मुन्ना कोल, उम्र 26 वर्ष, निवासी सेमिया नेवारी थाना जुगैल जिला सोनभद्र (उत्तरप्रदेश) के रूप में की गई।
आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस
पहचान होने के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपियों तक पहुँचने हेतु सभी दिशाओं में जांच प्रारंभ की। तकनीकी पहलुओं, स्थानीय सूचनाओं, आसपास के CCTV फुटेज की पुनः गहन जांच और मुखबिरों की मदद से संदिग्ध गतिविधियों को चिह्नित किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में थाना सिरगिटटी, थाना सिविल लाइन, थाना सरकंडा, थाना तारबाहर, ACCU एवं सायबर सेल को सम्मिलित कर एक विशेष टीम गठित की गई।
जांच में यह तथ्य सामने आया कि मृतक गोपाल होटल ग्रैण्ड लोटस के पीछे सब्ज़ी मंडी रोड के किनारे बैठकर शराब पी रहा था। उसी समय दो युवक भी वहां शराब पीने पहुंचे। शराब सेवन के दौरान मृतक का आरोपी धनेश लोधी उर्फ राजू से विवाद हुआ, जिस पर दोनों आरोपियों ने मिलकर मृतक के साथ मारपीट की। पास में रखे पत्थर से मृतक के सिर पर वार किया गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना उजागर होने की आशंका से आरोपियों ने मृतक के शव तथा उसके कपड़ों को जला कर उसकी पहचान छुपाने का प्रयास किया।
लगातार पतासाजी के दौरान दोनों संदिग्ध—अरुण दास मानिकपुरी एवं धनेश लोधी उर्फ राजू—को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सघन पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।
नाम आरोपी
1. अरुण दास मानिकपुरी पिता सुम्मत दास मानिकपुरी, उम्र 30 वर्ष, निवासी अभिलाषा परिसर तिफरा (स्थायी पता – बड़े भटली थाना जरहागांव, मुंगेली)
2. धनेश लोधी उर्फ राजू पिता सिद्वराम लोधी, उम्र 34 वर्ष, निवासी यातायात नगर वार्ड नं. 08 तिफरा
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देने की एसपी ने की घोषणा

बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस के जांबाज जवानों ने अपने थाना प्रभारी किशोर केवट और सी एस पी सिविल लाइन निमितेश परिहार के नेतृत्व में शानदार काम किया है जिसमे सर्वप्रथम जली डेड बॉडी की पहचान करना और फिर human intelligence ( मुखबिर सूचना तंत्र ) से कई संदिग्धों में से आरोपियों की पहचान कर उन पर कई दिनों तक नजर रखा गया । जब उन्हें गिरफ्त में लेकर सिलसिलेवार पूछताछ करने पर पूरे आपराधिक मामले का खुलासा हुआ । बिलासपुर पुलिस के जवानों की इस व्यावसायिक दक्षता से प्राप्त सफलता की सराहना और प्रशंसा की जानी चाहिए , इसके लिए इन्हें मैं बधाई देता हूँ और नगद इनाम से उन्हें पुरस्कृत करता हूँ और इसका अनुकरण करते हुए अन्य अपराधों की जांच भी इसी सक्रियता से सभी को करना चाहिए जिससे बिलासपुर की जनता को न्याय मिल सके ।
यह भी पढ़ें: ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे बम निरोधक दस्ता के जवान सड़क हादसे के हुए शिकार, चार की मौके पर दर्दनाक मौत

Editor in Chief






