भारत में सर्दियों की दस्तक हो चुकी है. सुबह शाम अब ठंडी हवाओं के साथ कोहरा भी होने लगा है. तापमान भी दिन ब दिन नीचे आता जा रहा है. सर्दियों के कारण छत पर रखी टंकियां में भी पानी काफी ठंडा हो जाता है. और इस वजह से ठंडे पानी से नहाना एक तगड़ी चुनौती बन जाती है. इसके अलावा सर्दियों के मौसम में बर्तन धोने में भी काफी परेशानी आती है.
इसीलिए कई लोग अपने घरों में गीजर लगवा लेते हैं. तो कई लोग अपने घरों में वाटर हीटर इमर्शन रोड का इस्तेमाल करते हैं. गीजर लगवाना इमर्शन राॅड लेने के मुकाबले महंगा होता है. इसीलिए ज्यादातर लोग इमर्शन राॅड से गर्म पानी करते हैं. अगर आप भी इमर्शन राॅड से गर्म पानी करते हैं. तो आपको उसका इस्तेमाल करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. नहीं तो हो सकता है हादसा.
1. प्लास्टिक बाल्टी में ही करें इस्तेमाल
सर्दियों के मौसम में जब आप इमर्शन राॅड से पानी गर्म करें. तो हमेशा इस बात का ख्याल रखें कि आप पानी प्लास्टिक की बाल्टी में गर्म कर रहे हैं. लोहे की बाल्टी में पानी गर्म करना खतरे से खाली नहीं रहता. क्योंकि लोहे की बाल्टी में पानी गर्म करेंगे. तो इससे करंट फैलने का खतरा रहता है.
इससे करंट लीक होने का भी खतरा रहता है. तो वहीं जब पानी गर्म हो जाता है. बाल्टी भी गरम हो जाती है. ऐसे में उसे आप उठा भी नहीं सकते. इसीलिए बेहतर है कि जब भी आप वॉटर हीटर इमर्शन राॅड से पानी गर्म करें. तो हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी में करें.
2. पानी में रॉड डालने के बाद ही स्विच करें ऑन
जब आप इमर्शन रॉड से पानी गर्म करें. तो पहले बाल्टी में पानी भर लें. उसके बाद उसमें इमर्शन रॉड डालें. तब जाकर स्विच को ऑन करें. स्विच ऑन करने के बाद बाल्टी को बिल्कुल न छुए. अगर आपको लग रहा है बाल्टी में पानी कम है. तो बीच में पानी बिल्कुल न डालें. ऐसे में आपको करंट लग सकता है. लेकिन अगर बाल्टी में और पानी डालना है. तो पहले स्विच को ऑफ कर दें और अनप्लग कर दें. फिर पानी डालें इसके बाद दोबारा प्लग लगाकर स्विच ऑन करें.
3. छोटे बच्चों को रखें दूर
जिनके घरों में छोटे अबोध बच्चे हों , उन्हें और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होती है. इमर्शन रॉड से पानी गर्म करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो नन्हे मुन्ने बच्चों की पहुंच से दूर हो. ऐसी अनेक घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसमें बच्चे खेलते कूदते बाल्टी को या छू बैठे या उसमें गिर गए. इसके चलते वे गंभीर रूप से झुलस गए या फिर उनकी जान ही चली गयी. लिहाजा सुरक्षा का अवश्य ध्यान रखें.
यह भी पढ़ें: सर्दियों में गाड़ी स्टार्ट करने के बाद तुरंत क्यों न चलाएं ? जानें 5 बड़े कारण
यह भी पढ़ें: अनचाहे मस्से बिगाड़ रहे चेहरे की सुंदरता ! तो आजमाएं ये देशी नुस्खा, चंद दिनों में हो जाएगा छूमंतर
Editor in Chief