छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: यह तो हम सब जानते हैं कि जिसने इस धरती पर जन्म लिया है उसे एक न एक दिन मौत आनी ही है । बस इस रहस्य को कोई नहीं जान पाता कि किसकी मौत कब और किस रूप में आ जाएगी । एक बाइक सवार को उसकी मौत कैसे उसे अपने तक खींच लाई, इसे जानकर आपको बहुत हैरानी होगी। ये दर्दनाक हादसा कोरबा जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम सेन्द्रीपाली में घटित हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनबिर्रा से लगे सेन्द्रीपाली के तसर केंद्र में आज सुबह ताराचंद अग्रवाल नामक व्यक्ति फूल तोड़ने के कार्य से निकला था लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी मौत सड़क पर खड़ी होकर उसका रास्ता ताक रही है । ना किसी वाहन से टक्कर और ना खराब रास्ते का डर । फिर मौत किस रूप में आयेगी ये जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे । दरअसल उसके ऊपर हाई टेंशन विद्युत प्रवाहित 11KV की तार टूट कर गिर पड़ी।
जमीन गीली होने के कारण करंट का प्रवाह जमीन के साथ उसके बाईक और शरीर पर हो गया जिससे बाईक तेज भभके के साथ जलने लगी और हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बाइक सवार भी जलने लगा और देखते ही देखते बाइक और उसका सवार दोनों जलकर खाक हो गए ।
बहरहाल घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।
Editor in Chief