Featuredकोरबा

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य शोभायात्रा की तैयारी में जुटी आयोजन समिति, बाजे गाजे के साथ निकाली जाएगी अनेक आकर्षक झाँकियाँ

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: हर साल की तरह इस बार भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति रानी गेट पुरानी बस्ती कोरबा द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर बाजे गाजे के साथ आकर्षक झांकियां निकाली । समिति के सदस्य विशाल साहू और उनके समस्त सहयोगियों द्वारा शोभा यात्रा को ऐतिहासिक और आकर्षक बनाने के लिए जबरदस्त तैयारी की जा रही है ।

यह शोभायात्रा 26 अगस्त की शाम रानी गेट पुरानी बस्ती से निकलकर ससप्तदेव मंदिर होते हुए पुनः रानी गेट पर आकर समाप्त होगी । इस बीच जगह-जगह दही हांडी फोड़ने का कार्यक्रम रखा जाएगा जिसमें गोविंदाओं की अलग अलग टीमें हिस्सा लेंगी।

आयोजन समिति के प्रमुख विशाल साहू ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल  होकर झांकियों  का आनंद ले और भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन हो जाएं। वहीं जिन श्रद्धालुओं को इस आयोजन को सम्पन्न कराने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना है वे समिति के किसी भी सदस्य से मिलकर उन्हें अपनी सहयोग राशि देकर रसीद प्राप्त कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें: महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पूछताछ में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें: प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा के साथ पंजाब के 02 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्य के चार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की गाड़ी में गाँजा रखवाकर खनन माफियाओं ने करवाया आँध्रा पुलिस से गिरफ्तार…

यह भी पढ़ें :  जेईई मेन पहले चरण की परीक्षा में ओम कुमार ने हासिल किया 99.85 प्रतिशत स्कोर, परिवार में हर्ष की लहर

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button