छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता धनेश सिंह ने नगर निगम एवं यातायात विभाग का ध्यान इस और आकृष्ट कराया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए यातायात विभाग के द्वारा पूरे शहर में अलग-अलग पॉइंट बनाकर विभाग के कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है जिससे कि त्योहारों के दौरान खरीदारी के लिए लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियां का सामना न करना पड़े एवं शहर की यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे.
अधिवक्ता धनेश सिंह ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर उन्होंने नगर निगम तथा यातायात विभाग से पत्राचार कर त्योहारों के दौरान व्यवस्था सुधारने की गुजारिश की थी. अपने पत्र में शहर में मुख्य मार्ग पर लग रहे जाम को उन्होंने प्रमुखता से रखा था जिस पर यातायात विभाग की ओर से संज्ञान लेकर विभाग के कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है.
अधिवक्ता धनेश सिंह ने निगम प्रशासन एवं यातायात विभाग का आभार व्यक्त किया है । वहीं कोरबा के व्यापारियों से भी निवेदन किया है कि अपनी दुकान की सीमा तक ही सामानों को व्यवस्थित करें। सड़क पर बेवजह सामानों को रखकर यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न ना करें. वहीं ठेले गुमटी वालों को भी व्यवस्थित ढंग से अपनी दुकानदारी चलाने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: जेडीयू प्रत्याशी के ऐलान के बाद बीजेपी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, सियासी हलचल हुई तेज
Editor in Chief