मिस मिसेज एवरग्रीन इंडिया 2023 ब्यूटी पेजेंट की मेहमान बनी कोएना मित्रा

- Advertisement -

मुंबई/स्वराज टुडे: मुंबई में वर्षो से नए टैलेंट को आगे लाने वाले दविंद्र खन्ना इस बार महिलाओं के लिए लेकर आए है सुनहरा अवसर। इस बार दविंद्र खन्ना ने मिस एंड मिसेज एवरग्रीन इंडिया 2023 ब्यूटी पेजेंट का आयोजन किया है। आए दिन कई सौंदर्य प्रतियोगिताएँ होती रहती हैं मगर फिर भी ऐसी लाखों महिलाएँ हैं जो किसी न किसी कारणवश इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से वंचित रह जाती है। मगर कुछ कर गुजरने का जज्बा आज भी उनमें है, ऐसी ही महिलाओं को मंच देने के लिए इस कार्यक्रम की परिकल्पना वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, निर्माता, निर्देशक इवेंट ऑर्गनाइजर व समाज सेवक देवेंद्र खन्ना ने की है जिसे धरातल पर उतारने के लिए कीर्तन क्वीन,समाज सेविका रीता इस्सर व समाज सेविका श्रद्धा मोरे, इनके साथ अयोजिका के रूप में साथ काम कर रही है।

यहां बता दे कि वीएस नेशन और ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने वाली सहभागियों को म्यूजिक वीडियो, web सीरीज या शॉर्ट फिल्म में भी काम दिया जायेगा।
देवेंद्र खन्ना के सभी इवेंट्स में सेलिब्रिटीज भी अपनी उपस्थिति दर्ज करते है, इस बार इस शो की खास मेहमान बनी है साकी साकी फेम फिल्म स्टार कोएना मित्रा, कोएना मित्रा के हाथों ही विजेताओं के सिर क्रॉउन सजेगा। इनके अलावा जूरी में भी कई सेलिब्रिटी सहभागी होंगे। जिनमें साउथ & बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस तृष्णा, मिसेज ईस्टन इंडिया 2016 पिंकी राजगारिया, मिसेज वर्ल्ड इंटरनेशनल प्राईड रविशिंग 2022 जैनब लहरी, एक्ट्रेस, इंटरनेशनल सूफी परफॉर्मर शिरीन फरीदी, Dr. विद्या लवती, पेंटिंग स्कैच की दुनिया के स्टार आर्टिस्ट सुभाष गोंधले अहम है। शो के बारे में जानकारी देते हुई अयोजिका श्रद्धा मोरे ने बताया कि इस कॉन्टेस्ट में मिस व मिसेज विनर को क्राउन सेस के साथ कई गिफ्ट हैंपर तो मिलेंगे ही, साथ ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी एंट्री मिलेगी। यहां हम बता दे कि ताल म्यूजिक के बैनर तले हमारी फिल्म बेटी आरोही को दर्शकों ने खासा प्यार दिया है।

वहीं आयोजक दविंद्र खन्ना ने बताया कि इस ब्यूटी पेजेंट में हमने पहली बार एवरग्रीन आइकॉनिक अवॉर्ड का आयोजन भी किया है, जिसके तहत हम भी सुंदरता प्रतियोगिता में जीती हुई यानि कोई भी क्रॉउन जीत चुकी महिला को सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही ब्यूटी कॉन्टेस्ट से जुड़े सभी विभागों जैसे मेकअप, डिजाइनर, मॉडल, कोरियोग्राफर, फोटोग्राफर, कोच आदि को भी को भी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके आलावा इस शो के लिए एक खास फैशन एंथम भी रिकॉर्ड किया गया। जिसके वीडियो में सभी को अपना हुनर दिखने का मौका मिलेगा।
वहीं रीता इस्सर ने बताया कि इस पेजेंट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 11 सितंबर था। मगर डायरेक्ट एंट्री भी कर सकते है, जिसने ग्रूमिंग रिहर्सल नही मिलेगी। पेजेंट में भाग लेने व अवॉर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए 7276299885 पर संपर्क कर सकते है।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
511FansLike
50FollowersFollow
1,030SubscribersSubscribe

पत्रकारों के धरना प्रदर्शन को कुचलने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों को...

* दुर्ग पुलिस ने आंदोलनरत पत्रकारों का खाना जमीन पर गिराया,  पंडाल को किया तहस नहस_ कोरबा/स्वराज टुडे: ये मामला था पुलिस द्वारा की गई...

Related News

- Advertisement -