Featuredफ़िल्मी

भगवा और लेफ्ट में युद्ध को दर्शाता फ़िल्म “जेएनयू”का दूसरा पोस्टर रिलीज़

मुंबई/स्वराज टुडे: फ़िल्म जेएनयू का पहले टीज़र पोस्टर रिलीज़ के बाद इंटरनेट यूजर्स फ़िल्म के विषय को लेकर कई कमेंट देखने को मिल रहा हैं। अब फिल्ममेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जेएनयू के लिए दूसरा टीजर पोस्टर जारी किया गया है। फ़िल्म के दूसरे टीजर पोस्टर में उग्र विरोध और असहमति की पृष्ठभूमि में वैचारिक युद्ध की एक ज्वलंत झांकी पेश करता है। दो झंडे हवा में दृढ़ता से लहरा रहे हैं। प्रत्येक पर एक शक्तिशाली स्लोगन लिखा हैं “जय श्री राम” और “लाल सलाम।” ये नारे परस्पर विरोधी विचारधाराओं के रूप में काम करते हैं।

फ़िल्म जेएनयू के दूसरे पोस्टर के पृष्ठभूमि के बीच, मार्मिक नारे गूंजते हैं: “आतंकवाद को नष्ट करो” साथ ही “अगर अफ़ज़ल मर गया, तो हर घर एक नए अफ़ज़ल को जन्म देगा,” इस तरह के विरोधाभासी नारों को दूसरे पोस्टर में देखा जा सकता है। यह नारा मौजूदा वैचारिक लड़ाई की गंभीरता को दर्शाता है।

समाज की विपरीत विचारधारा की जटिलता को दर्शाने वाली फिल्म

Compress 20240315 162348 8164 Compress 20240315 162351 1443

फ़िल्म की निर्मात्री प्रतिमा दत्ता का कहना हैं कि फ़िल्म जेएनयू हमारे समाज की विपरीत विचारधारा की जटिलता को दर्शाता हैं । फ़िल्म की कहानी से हमारा लक्ष्य इस बातचीत को बढ़ावा देना और विपरीत धारणाओं को चुनौती देना है, यह फ़िल्म एक बहुत ही जरूरी विषय पर खुलकर बात करती हैं। फ़िल्म जेएनयू के द्वारा हम दर्शकों के साथ देश की स्थिति और परस्पर विरोधी विचारधारा समय की माँग के अनुसार एक संवाद करना चाहते हैं। फ़िल्म के माध्यम से यह एक बहुत जरूरी विषय पर चर्चा है जो दर्शकों के बीच में इस फ़िल्म के माध्यम से हम करेंगे ।

यह भी पढ़ें :  एटा में पत्नी के साथ हुए विवाद में शख्स ने उठाया भयावह कदम! हाईटेंशन लाइन को हाथ में पकड़कर की आत्महत्या, जलकर हुई मौत, वीडियो आया सामने

5 अप्रैल को देश के सभी सिनेमा घरों में होगी रिलीज

महाकाल मूवीज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित फ़िल्म जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की निर्मात्री प्रतिमा दत्ता और निर्देशक विनय शर्मा हैं फ़िल्म में उर्वशी रौतेला, पीयूष मिश्रा, रवि किशन, सिद्धार्थ बोडके,विजय राज, रश्मि देसाई, अतुल पांडे, सोनाली सेगल जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को सिनेमा में रिलीज होगी।

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button