छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: बाल दिवस के अवसर पर डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल के बच्चों को 15वीं राष्ट्रपति से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ।
बाल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ से डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल के बच्चों को राष्ट्रपति भवन द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित कर कोरबा जिले का मान बढ़ाया गया।
आज डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल अपनी गौरवशाली इतिहास में एक और अध्याय जोड़ लिया है। स्कूल में पढ़ रहे छोटे-छोटे बच्चों को राष्ट्रपति महोदय श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से भेंट करने का मौका मिला। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा हाथ से बनाए गए राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को उनके छायाचित्र भेंट की गई। इस पक्ष में राष्ट्रपति ने उनसे वार्तालाप किया और छत्तीसगढ़ का नाम आते ही उन्होनें ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ से सम्बोधित किया।
यह उन बच्चों, अभिभावकों, स्कूल और जिले के लिए गर्व की बात है जो उन्हें इतनी सहजता से राष्ट्रपति महोदय से मिलने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ।
राष्ट्रपति महोदय से मिलने वाले बच्चों में श्रेया अग्रवाल कक्षा 7वीं, रम्या बरेठ कक्षा 7वीं, रोहन गिड्डे कक्षा 6वीं और आविक सिंह कक्षा दूसरी शामिल हुए।
इस मौके पर बच्चों के साथ स्कूल के सी ई ओ श्री अमर नारायण सिंह और प्राचार्य डॉक्टर सुनील जेम्स बच्चों के मार्गदर्शन के लिए उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति में B.ED की मान्यता खत्म, डिग्री रहने के बाद भी नहीं बन पाएंगे प्राइमरी शिक्षक
यह भी पढ़ें: ग्रामीण शिक्षक भर्ती 2024: 95,000 से अधिक पदों पर सुनहरा मौका, जानें कैसे करें आवेदन
यह भी पढ़ें: शेर सफारी गाड़ियों पर हमला क्यों नहीं करते ? वजह जान हैरान रह जाएंगे आप
Editor in Chief