Featuredछत्तीसगढ़

बड़ी खबर: पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन माओवादी ढेर, AK 47 समेत अनेक हथियार बरामद

छत्तीसगढ़
बीजापुर/स्वराज टुडे : छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आई हैं. जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस ने आज संयुक्त एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान तीन नक्सलियों को उन्होंने ढेर किया है.

दरअसल सीएम साय के सरकार आने के बाद से बीजापुर के नक्सलियों के लिए इन दिनों बुरे दिन चल रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रे हाउंड के घटनाक्रम में छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त एंटी नक्सल ऑपरेशन कर रही है. जिसमें आज उन्हें सफलता मिली हैं.

कई बड़े हथियार बरामद :

मुठभेड़ के इस मामले में बीजापुर के SP जितेंद्र यादव ने इस दौरान जानकारी देते हुए कहा हैं कि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सीमा पर पुजारी कांकेर स्थित कर्रीगुटा के जंगलों में हुई मुठभेड़ के दौरान लगभग तीन नक्सलियों को मारे जाने की खबर सामने आई है। वहीं इस घटनास्थल से विभाग की टीम एक AK 47 और एक LMG समेत कई बड़े हथियार मिली हैं. आपको बतादें की ये मुठभेड़ उसूर थानाक्षेत्र का बताया जा रहा हैं जिसके अंतर्गत इस मुठभेड़ की घटना चल रही है.

यह भी पढ़ें: ननद की वजह से भाभी ने की खुदकुशी, कहा- अपना भी बसा नही पाई और मेरा घर भी उजाड़ दिया

यह भी पढ़ें: ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोय’; चलती बाइक में गर्भवती ने बच्चे को दिया जन्म, गर्भनाल से लटकते बच्चे को देख अटक गई लोगों की साँसें

यह भी पढ़ें: माँ बाप से पैसा वसूलने बेटी ने दोस्तों संग रची अपने ही फर्जी अपहरण की साजिश, मां-बाप को एक वर्ष से देती रही धोखा, पढ़िए माता-पिता की आंखें खोल देने वाली खबर

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button