
मुम्बई/स्वराज टुडे: श्री देवेन्द्र ब्रह्मचार (गुरुजी), डॉ. सोमा घोष जी, एसीपी संजय पाटिल, डॉ. सुनील बलिराम गायकवाड और केतन मारू जी के हाथो 14 फरवरी 2025 को मशहूर निर्माता निर्देशक और समाजसेवी डॉ. कृष्णा चौहान तस्वीर अवॉर्ड सीजन 2 से सम्मानित हुए। मुम्बई के चर्चगेट में स्थित गरवारे क्लब हाउस में इसका भव्य आयोजन किया गया था। प्रतिष्ठित तस्वीर अवॉर्ड्स सीजन 2 की ट्रॉफी की स्पॉन्सर केसीएफ संस्था थी।
कला और संस्कृति में उत्कृष्टता का जश्न मनाने वाला एक कार्यक्रम रहा। यह कार्यक्रम एक रोमांचक शाम में बदल गया जिसमें कई प्रमुख गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें श्री देवेंद्र ब्रह्मचारजी (गुरु जी)
डॉ. सोमा घोष जी, एसीपी संजय पाटिल, डॉ. सुनील बलिराम गायकवाड और केतन मारू और मंजु लोधा का नाम उल्लेखनीय है। पुरूस्कार समारोह के आयोजक विजय तस्वीर थे।

Editor in Chief