Featuredकोरबा

ट्रेलर की चपेट में आकर एक्टिवा सवार चाचा भतीजा की मौत, एक अन्य घायल, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जिले में सड़क दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब उरगा थाना अंतर्गत ग्राम कुरूडीह के मोड पर एक्टिवा सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक 32 वर्षीय प्रेमलाल केंवट और 45 वर्षीय बच्चू केंवट कोतवाली अंतर्गत मोतीसागर पारा कोरबा में निवास करते थे। प्रेमलाल केवट के बड़े भाई के घर में पुत्र के जन्म पर छठी का कार्यक्रम आयोजित था जिसमें शामिल होने एक्टिवा में सवार होकर प्रेमलाल बच्चू केंवट जा रहे थे। इसी बीच कुरूडीह मोड़ पर वे सड़क दुर्घटना में काल के गाल में समा गए ।

इस घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने चक्का जाम कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की समझाइश के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए और चक्का जाम समाप्त कर दिया गया ।  वहीं मृतक चाचा भतीजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया ।

यह भी पढ़ें: बड़े-बड़े इंजीनियर हुए फेल, मुस्लिम मिस्त्री ने स्थापित करवाया ढाई टन का शिवलिंग; कहा- पुण्य का काम है

यह भी पढ़ें: मां बर्दाश्त नहीं कर सकी बेटे की घिनौनी हरकत, कुल्हाड़ी से काटकर नहर में फेंका, सच जानकर कांप जाएगी रूह

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत, 12 घायल; सरकार ने दिए जांच के आदेश

यह भी पढ़ें :  राशिफल 20 जून 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button