Featuredछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत, 12वीं के छात्र आज हल करेंगे इस विषय का पेपर, प्रदेश में बनाए गए इतने एग्जाम सेंटर

Spread the love

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च यानी आज से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

12वीं कक्षा का पहला पेपर हिंदी का है। परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:15 बजे तक होगी। 12वीं की परीक्षा 2397 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 2,40,356 विद्यार्थी शामिल होंगे। सबसे अधिक केंद्र रायपुर में हैं। सीएम साय ने छात्रों को शुभकामनाएं दी है। 10वीं की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी।

सीएम साय ने कहा कि आगामी दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा केवल ज्ञान और परिश्रम की परख ही नहीं, बल्कि संयम और आत्मविश्वास की भी परीक्षा होती है। मुख्यमंत्री साय ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे तनावमुक्त और सकारात्मक मानसिकता के साथ परीक्षा दें, क्योंकि आत्मविश्वास और सतत अभ्यास ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ दिनचर्या, संतुलित आहार और पर्याप्त विश्राम परीक्षा की तैयारी में उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितने कि पढ़ाई के घंटे। मुख्यमंत्री ने माता-पिता और शिक्षकों से भी अपील की कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव डालने के बजाय उन्हें प्रेरित करें और उनका मनोबल बढ़ाएँ।

बता दें कि आज 12वीं बोर्ड की परीक्षा होगी जिसमें पहला पेपर हिंदी का है। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12:15 बजे तक रखा गया है। जारी टाइम टेबल के मुताबिक सुबह 9 बजे स्टूडेंट क्लास रूम में पहुंच जाएंगे। 9 बजकर 5 मिनट में आंसर-शीट दी जाएगी। 09.10 बजे प्रश्न पत्र मिलेगा। क्वेश्चन पेपर पढ़ने के लिए 5 मिनट का अलग समय दिया गया है। स्टूडेंट्स 9.15 से आंसर शीट में उत्तर लिखना शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें :  मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को तेज रफ्तार कार ने मारी जबरदस्त टक्कर, मौके पर मौत

यह भी पढ़ें:पत्नी अपने प्रेमी के साथ कर रही थी रोमांस, तभी अचानक घर आ गया पति, उसके बाद जो हुआ…

यह भी पढ़ें: कोटा में फिर एक छात्र ने मौत को लगाया गले, परिजनों ने गर्लफ्रेंड और उसके भाई पर लगाया ये आरोप

यह भी पढ़ें: शिव पुराण: संतान के रूप में आते हैं पूर्वजन्म के संबंधी ! अपना हिसाब करते हैं चुकता, जानें हैरान करने वाली बातें

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button