Featuredदेश

गोण्डा में इंटर कालेज के प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

उत्तरप्रदेश
गोण्डा/स्वराज टुडे: छपिया थाना क्षेत्र में मामा के घर पर आये इंटर कालेज के प्रधानाचार्य की रविवार की आधी रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया और परिवार की तहरीर पर नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सोते वक्त बदमाशों ने प्रधानाचार्य के सिर पर मारी गोली

छपिया थाना के कस्बा बभनान के सिसहनी में संचालित इंटर कॉलेज के प्राचार्य दिनेश यादव अपने ननिहाल इसी थाना के गांव चंदारथी में आए थे। मामा के घर चलने वाली दुकान के बरामदे में अपने ममेरे भाईयों के साथ सो रहे थे। इसी दौरान देर रात में दो हमलावर आए और प्राचार्य के सिर में सोते समय गोली मार दी जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप

वहीं इस घटना से परिवार में हड़कम्प मच गया। परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हेंने मृत घोषित कर दिया। मामले में चंदारथी गांव के रहने वाले आज्ञाराम ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि रविवार की रात एक बजे छपिया थाना की पुलिस को एक युवक की हत्या करने की सूचना मिली थी। मौके पर छपिया पुलिस और उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना करते परिजनों से जानकारी ली। परिजनों की तहरीर पर दो नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में हर संभावित क्षेत्र में दस्तक दे रही है

यह भी पढ़ें :  भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है 'सिंघम अगेन'

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button