
चंडीगढ़/स्वराज टुडे: कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल मर्डर केस में एक शख्स की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी बहादुरगढ़ के एक गांव का रहने वाला है। उससे हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी बरामद हुई है।
पुलिस सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है कि प्रारंभिक पूछताछ में हत्यारोपी ने बड़ा कबूलनामा किया है। उसने बताया कि हिमानी की हत्या उसके घर पर ही की गई थी।
हत्या के बाद शव को सूटकेस में डालकर उसने ही फेंका था। हिमानी के साथ उसकी काफी समय से दोस्ती थी। उसने खुद को हिमानी का ब्वॉयफ्रेंड बताया है। उसने पूछताछ में ब्लैकमेलिंग की बात कही है। उसने बताया कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी। वह उसको काफी पैसे भी दे चुका था, लेकिन वह बार-बार और अधिक पैसे की डिमांड कर रही थी, इसलिए उसने उसे ठिकाने लगाने की साजिश रची और हत्या करके शव फेंक दिया।
घर पर बुलाती थी हिमानी
शुरूआती जांच में जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक बहादुरगढ़ के सचिन एक साल पहले हिमानी से सोशल मीडिया पर हुई थी। हिमानी ने सचिन को अपने घर मिलने के लिए बुलाया। दोनों के बीच यौन संबंध बने। हिमानी ने सेक्स करने के दौरान वीडियो बना लिया था। उसके बदले में वो पैसे मांग रही थी। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सचिन ने हिमानी की हत्या कर दी।
दो बच्चे का बाप है सचिन
हिमानी सचिन से रुपया मांग रही थी। सचिन के समझाने के बाद भी वो नहीं मानी तो गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी बहादुरगढ़ के कनौदा गांव स्थित अपनी दुकान पर चला गया। फिर वापस हिमानी के घर आया और सूटकेस में शव लेकर चला गया। सचिन शादीशुदा और दो बच्चे का बाप है
सांपला में सूटकेस में मिली हिमानी की लाश
बता दें कि एक मार्च दिन शनिवार को सुबह सांपला बस स्टैंड पर नीले रंग का सूटकेस मिला था। इस सूटकेस में एक लड़की की लाश थी, जिसकी पहचान सांपला की विजयनगर कॉलोनी की रहने वाली कांग्रेस की युवा महिला नेता हिमानी नरवाल के रूप में हुई। सूटकेस बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर के नीचे झाड़ियों में पड़ा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है, लेकिन उसकी मां सविता ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव लेने से इनकार कर दिया है।
पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रम में गयी थी फिर नहीं लौटी- माँ
उन्होंने कांग्रेस से जुड़े कुछ लोगों पर हिमानी की हत्या करने का आरोप लगाया है। साथ ही बताया कि हिमानी 28 फरवरी से लापता थी। वह कांठवाड़ी में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रम में शामिल होने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी और एक मार्च की सुबह उसकी लाश मिली, जबकि पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्पष्ट किया है कि 28 फरवरी को उनका कोई कार्यक्रम कांठवाड़ी में नहीं था। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: साली ने करवाया जीजा का मर्डर, सुहाग उजड़ा तो खुश हो गई बहन, वजह जान दंग रह गई पुलिस
यह भी पढ़ें: वृद्ध डॉक्टर ने बेटी को जहर देकर मारा, फिर लगा लिया फंदा; स्टेटस पर लिखा..मैं जिंदादिल इंसान था