Featuredदुनिया

एक साथ कई बसों में धमाकों से दहला इजरायल, परिवहन सेवाएं निलंबित; PM नेतान्याहू ने बुलाई आपात बैठक… आतंकी हमले का शक

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: एक के बाद एक कई बसों में हुए धमाकों से इजरायल दहल गया है। तेल अवीव में कई बसों में भीषण धमाके हुए, जिससे वहां हड़कंप मच गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार तीन बसों में धमाके हुए।

साथ ही 2 बसों में विस्फोट भी मिले। इन धमाकों के किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं, इजरायली पुलिस को संदेह है कि ये आतंकवादी हमला हो सकता है।

बसों में हुए सिलसिलेवार ब्लास्ट के बाद इजरायल में अगले आदेश तक परिवहन सेवाएं निलंबित कर दी गई। साथ ही PM नेतन्याहू भी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं और उन्होंने एक बैठक भी बुलाई। बसों में ब्लास्ट तक हुए जब वो पार्किंग में थीं।

जानकारी के तेल अवीव के बाट याम में कई बसों में धमाके हुए। इन ब्लास्ट से पूरे शहर में हड़कंप मच गया। इजरायली सेना ने तुरंत विस्फोट की जांच शुरू कर दी और संदिग्धों की तलाश के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को घटनास्थल पर तैनात कर दिया। इजरायल की पुलिस ने बताया कि बैट याम में विभिन्न जगहों पर कई बसों में विस्फोट होने की कई रिपोर्टें मिली है। बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद हैं और संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं। पुलिस की बम निरोधक इकाइयां संदिग्ध वस्तुओं की भी जांच कर रही हैं।

शुरुआती जानकारी के अनुसार एक के बाद एक तीन बसों में धमाकों से इजरायल दहल गया। वहीं, 2 अन्य बसों में विस्फोटक भी पाए गए। गनीमत की बात ये रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि पांचों बम एक जैसे और टाइमर से लैस थे। वहीं, इन धमाकों के बाद परिवहन मंत्री ने देश में परिवहन सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित कर दी। सभी ट्रेन और बसों की सेवाएं इसलिए रोकी गई, जिससे उनकी जांच हो सके।

यह भी पढ़ें :  अमेरिका में गुरुद्वारों पर पुलिस की रेड: 956 अवैध प्रवासी गिरफ्तार; सिख संगठनों ने किया विरोध, जानें पूरा मामला

वहीं, इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस से जारी बयान में कहा गया कि PM मामले पर लगातार अपडेट ले रहे हैं और उन्होंने सुरक्षा का भी आकलन किया है। साथ ही इजरायली पीएम ने एक बैठक भी बुलाई है।

गौरतलब है कि इजरायल में ये धमाके ऐसे वक्त में हुए जब युद्धविराम समझौते के चलते कैदियों की अदला बदली चल रही है।

यह भी पढ़ें: एक परिवार एक नौकरी योजना: अब हर परिवार से होगा एक सरकारी कर्मचारी, जानें ग्रुप सी और डी में कैसे मिलेगी नौकरी – जल्दी करें आवेदन

यह भी पढ़ें: पत्नी को मॉर्निंग वॉक पर ले गया घुमाने, फिर एकांत में पेट्रोल डालकर लगा दी आग, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

यह भी पढ़ें: सिर्फ फोन कॉल करके कैसे खाते से पैसे उड़ा देते हैं साइबर अपराधी? जानिए क्या है ‘कॉल मर्जिंग टेक्नीक’

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button