सांस हो रही है कम,
आओ पेड़ लगाएँ हम
कोरबा/स्वराज टुडे: कोसाबाडी मंडल (भाजपा) क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 25 शिवाजी नगर, नगर निगम कॉलोनी कोरबा द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए श्री श्री 108 श्री महामृत्युंजय मंदिर परिसर, गरबा ग्राउंड एवं कटहल गार्डन में फलदार एवं छायादार पौधा लगाया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में वार्ड के सम्मानीय वरिष्ठ जन अरुण शर्मा, गायत्री परिवार से शिवचरण कश्यप, नवल किशोर सतपथी, शिव कुमार साहू जी का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा। मातृशक्ति से मनोरमा शर्मा (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा), मंजू सिंह (पूर्व एल्डरमैन नगर निगम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा प्रभारी रायगढ़), राखी तिवारी ( महिला प्रमुख वार्ड नंबर 25), रुखमणि देवी राठौर, स्मिता सूर्यवंशी और संतोषी उपस्थित रहे।
एक पेड़ माँ के नाम के संयोजक संजीव शर्मा, रजनीश मिश्रा, डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, स्वराज टुडे न्यूज़ के सम्पादक दीपक साहू, मंदिर पुरोहित नागेश्वर पूरी गोस्वामी, सुनील अग्रवाल, पंकज पटेल,दिनेश वैष्णव महामंत्री -कोसाबाड़ी मंडल, राजकुमार साहू, कमल लहरे, मनोज श्रीवास, अप्पू ठाकुर तथा इस आयोजन को सफल बनाने में विलास बुटोलिया(वार्ड संयोजक) दुर्गेश राठौर (वार्ड सह संयोजक), दीपक कश्यप जी का योगदान रहा।
यह भी पढ़ें: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर, जवानों को मिले 38 लाख रुपये कैश
यह भी पढ़ें: आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया आतंकी नेटवर्क का सरगना, उसके बेटे और भाई समेत नौ गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: स्टेप डांस अकादमी योगा एंड फिटनेस क्लब द्वारा सावन उत्सव का किया गया भव्य आयोजन
Editor in Chief