हेल्थ टिप्स: कान का मैल साफ करने की 3 बहुत ही आसान और हानिरहित टिप्स, एक बार प्रयोग करके देखें,.

- Advertisement -

कान में मैल का जमा होना एक सामान्य सी बात है किन्तु इसकी समय-समय पर सफाई न करने से ये कई बीमारियों को भी दावत देने लगता है। इस लिए समय-समय पर कान की सफाई करते रहना चाहिए। आज मैं आपको तीन ऐसे प्रयोग बताने जा रहा हूँ, जिनसे आप आसानी से अपने कान के मैल की सफाई कर सकते हैं।

आइये जानते हैं उन प्रयोग के बारे में…

1. हाइड्रोजन पराक्साइड का प्रयोग: बेहद कम मात्रा में हाइड्रोजन पराक्साइड को पानी में घोलकर, थोड़ी मात्रा में कान में डालें। अब कान को उलटकर बचे हुए घोल को कान से बाहर निकाल दें। यह तरीका कान की सफाई के लिए काफी प्रयोग में लाया जाता है।

2. तेल का प्रयोग: जैतून, मूंगफली या सरसों के तेल में थोड़ा सा लहसुन डालकर तड़का लें। अब इस तेल को गुनगुना रहने पर रूई की सहायता से कान में डालें और ढंक लें। ऐसा करने से कान का मैल असानी से बाहर आ जाएगा।

3. प्याज के रस का प्रयोग: प्याज को भाप में पकाकर या भूनकर इसका रस निकाल लें। अब प्याज के रस को ड्रॉपर या रूई की सहायता से कुछ बूंद कान के अंदर डालें। इससे कान का मैल आसानी से बाहर आ जाएगा।

यह भी पढें: घबराहट होने पर डॉक्टर के पास पहुंचा 24 साल का नौजवान, फिर क्लीनिक के बाहर बेंच पर बैठे बैठे हो गयी मौत, देखें वीडियो..

यह भी पढें: नकली पुलिस चढ़ा असली पुलिस के हत्थे, पांच महिला सिपाहियों से रेप का आरोप, झांसे में लेकर लाखों की भी ठगी

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ की बह्प्रतीक्षित और चर्चित फिल्म "मैं राजा तैं मोर रानी" 4 जुलाई को रिलीज, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में भी होगी प्रदर्शित

यह भी पढें: नहीं थे कागजात, 28 मुस्लिमों को बस में बिठाया और भेज दिया डिटेंशन कैंप, वीडियो से मचा हड़कंप

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -