सरकारी नौकरी: ONGC में 79 विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 65 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी, आवेदन की अंतिम तिथि 23 जुलाई

- Advertisement -

नई दिल्ली/स्वराज टुडे: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। खासकर ऑयल एंड नेचुरल गैस लिमिटेड में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं को सुनहरा अवसर मिला है।

नोटिफिकेशन के जानकारी के अनुसार बता दें कि ओएनजीसी ने जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसल्टेंट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है। उम्मीदवार जो भी इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

इन पदों पर होगी भर्तियां

ऑयल एंड नेचुरल गैस लिमिटेड (ONGC) जूनियर कंसल्टेंट और एसोसिएट कंसल्टेंट के लिए योग्य उम्मीदवारों की तलाश कर रहा है। इस भर्ती के जरिए 79 पदों पर बहाली की जाएगी। अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो 23 जुलाई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं।

आयुसीमा

ओएनजीसी के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनकी अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे।

योग्यता

जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए।

सैलरी

जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 42,000 रुपए से लेकर 70,000 रुपए प्रति माह तक भुगतान किया जाएगा।

ऐसे होगा चयन

जो कोई भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा पेन-एंड-पेपर फॉर्मेट में अंग्रेजी और हिंदी में द्विभाषी रूप से आयोजित की जाएगी। इसमें 40 वस्तुनिष्ठ-प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे, जिनका उत्तर 90 मिनट के भीतर देना होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक होंगे, गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

ओएनजीसी में ऐसे करें आवेदन

जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार हैं, उन्हें आवेदन/बायो डेटा फॉर्म के साथ अपने ONGC पहचान पत्र (दोनों तरफ) की स्कैन की गई कॉपी जमा करनी होगी। ये सभी डॉक्यूमेंट्स दिए गए ईमेल या हार्ड कॉपी दिए गए पते पर भेजना होगा।

यह भी पढ़ें: यूको बैंक में अप्रेंटिस के 544 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 16 जुलाई

यह भी पढ़ें: बीएचयू में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, मिलेगी मोटी सैलेरी, आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई

यह भी पढ़ें: बैंक में नौकरियों की भरमार, 6 हजार से ज्यादा क्लर्क पदों पर होगी भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
513FansLike
50FollowersFollow
1,050SubscribersSubscribe

पत्नी ने अपने ही पति को लगाया 80 लाख का चूना,...

छत्तीसगढ़ भिलाई/स्वराज टुडे: अक्सर लोग अनजान लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं, लेकिन एक पत्नी ने अपने ही पति से 80 लाख रुपए की...

Related News

- Advertisement -