श्रीराम क्लाथ मार्किट में छोटे दुकानदारों को नोटिस बड़े दुकानदारों को अभयदान! जोन कमिश्नर की ये कैसी लीला ?

- Advertisement -
Spread the love

*आखिर क्यों नहीं दिया जोन कमिश्नर अरुण साहू ने बड़े दुकानदारों को अतिक्रमण का नोटिस?

बिलासपुर/स्वराज टुडे: एक कहावत याद आ रही हैं गरीब कि लुगाई पुरे गांव की भोजाई मतलब गरीब का कोई नहीं होता हैं जो आता हैं वो लाठी भांज कर चला जाता है। जी हाँ हम बात कर रहें हैं उन छोटे दुकानदारों की जो बड़ी मेहनत करके अपना और परिवार का जीवन उस छोटी सी दुकान के भरोसे चलाते हैं और उन्ही पर शासन प्रशासन का बुलडोजर चलता है।

बिलासपुर का सबसे बड़ा श्रीराम क्लाथ मार्किट जहाँ के छोटे बड़े लगभग सभी दुकानदार ने कुछ न कुछ अतिक्रमण किया हुआ हैं लेकिन हमारे होनहार कमिश्नर अरुण साहू ने सिर्फ उन्ही दुकानदार को टारगेट किया जो छोटी दुकान में अपना कारोबार कर रहें हैं और वही बड़े दुकानदारों को अभयदान दे दिया हैं जबकि नियमतः जो जो अतिक्रमण जिसने भी किया चाहे वो छोटा व्यापारी हो या बड़ा , सभी पर कार्यवाही होनी चाहिए और सबके पास नोटिस भी निष्पक्ष रूप से  जाना चाहिए । लेकिन ऐसा हमारे नगर निगम के जोन कमीशनर ने नहीं किया । उन्होंने गिने चुने 5-6 दुकानदारों को ही नोटिस थमा दिया है।

इससे उनकी कार्यवाही करने की मंशा पर प्रश्न चिन्ह लग रहा हैं । आखिर कार्यवाही करनी थी तो सब पर करनी चाहिए या कहीं और कोई बड़ा खेल तो नहीं चल रहा हैं । बड़ी मछली छोटे को हजम करने की कोशिश कर रही हो जोन कमीशनर के साथ मिलकर ये हम अनुमान लगा ही सकते हैं । आने वाले दिनों में सच्चाई सामने आ जायेगी और उस पर से पर्दा भी उठ जायेगा। यदि जोन कमिश्नर ने सिर्फ 5-6 दुकानदारों पर कार्यवाही की और बाकी को छोड़ दिया तो इससे स्पष्ट हो जाएगा कि जोन कमिश्नर ने पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की है ।

अगली कड़ी पढ़ेंगे – श्री राम क्लाथ मार्किट की एक और खबर कैसे श्री राम मार्किट एसोसियशन शासन को राजस्व का लगा रहे हैं चूना ?

यह भी पढ़ें: पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर, जवानों को मिले 38 लाख रुपये कैश

यह भी पढ़ें: आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया आतंकी नेटवर्क का सरगना, उसके बेटे और भाई समेत नौ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की हिंदू महिलाओं ने बताई बर्बरता की कहानी, कहा- बेटियों को बचाने हमने अपना सब कुछ दे दिया…

 

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,110SubscribersSubscribe

प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के शख्स ने खुद को बताया ADM,...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा निवासी एक युवक विक्रम कुमार जायसवाल ने खुद को कोरबा जिले का एडीएम बताकर प्रयागराज के अस्पताल में गलत जानकारी दी...

Related News

- Advertisement -