Featuredकोरबा

शासकीय कार्यो के निर्माण लिए राशि जारी होने के बाद भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले पंचायतो से की जा रही वसूली

Spread the love

* पाली व कटघोरा अनुविभाग में पुराने प्रकरण में शत प्रतिशत राशि की हुई वसूली

* कोरबा व पोड़ी उपरोड़ा अनुविभाग में वसूली प्रक्रियाधीन

कोरबा/स्वराज टुडे:  कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में सभी एसडीएम द्वारा अपने अनुविभाग अंतर्गत ग्राम पंचायतों में विगत वर्षों में पुराने स्वीकृत शासकीय कार्यो के निर्माण लिए जारी राशि में अनियमितता करने वाले एवं निर्माण कार्य प्रारंभ/पूर्ण नहीं करने वाले पंचायतो से राशि वसूली की कार्यवाही की जा रही है।

इस सम्बंध में सभी एसडीएम द्वारा ऐसे पंचायतो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। अनुविभाग कटघोरा अंतर्गत 17 पंचायतो से 30 लाख 90 हजार 200 रुपए की वसूली की गई है। कटघोरा में शत प्रतिशत वसूली कार्यवाही पूर्ण हो गई है।

इसी प्रकार पाली विकासखण्ड अंतर्गत 4 विकासखण्ड से कुल 5 लाख 50 हजार 576 रुपए की वसूली पूर्ण की गई है। पाली में पुराने प्रकरणो में शत प्रतिशत वसूली हो गई है साथ ही नए प्रकरण में अभी वसूली की कार्यवाही की जा रही है। कोरबा अनुविभाग में कुल 11 लाख 21 हजार 475 रुपए की वसूली की गई है एवं आगे भी वसूली प्रक्रिया प्रगति पर है। पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड में 2 पंचायतो से पुराने निर्माण कार्यो के जारी राशि के 5 लाख 18 हजार की वसूली की गई है एवं आगे भी वसूली प्रगति पर है।

यह भी पढ़ें: चीन में फैला कोरोना की तरह नया वायरस, जानिए क्या है HMPV और भारत को कितना खतरा ?

यह भी पढ़ें: MS धोनी की तरह रोहित शर्मा का टेस्ट करियर होगा समाप्त! जानें क्या है मेलबर्न कनेक्शन

यह भी पढ़ें :  पाली ब्लॉक के खैराडुबान और पोड़ी गांव में चलाया गया रेस्क्यू, बाढ़ के पानी में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित जगह में पहुंचाया गया

यह भी पढ़ें: बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, ठेकेदार के सेफ्टिक टैंक में मिला शव; किए थे बड़े खुलासे

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button