
राजस्थान
जयपुर/स्वराज टुडे: मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज रिया सिंघा के सिर सजा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता का खिताब जीतने के बाद सुंदरी रिया सिंघा ने कहा, ‘आज खिताब जीतने के बाद बहुत आभारी हूं।
मैंने इस स्तर तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। इस स्तर पर आने के बाद मैं खुद को इस ताज के लायक समझ सकती हूं। उन्होंने कहा कि वे पिछले विजेताओं से बहुत प्रेरित हैं।
https://x.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1837952281280762128?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1837952281280762128%7Ctwgr%5E0284a44e3d98a0cce2ea3afa01233fafcef7aced%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
उम्मीद है इस साल भारत को मिलेगा मिस यूनिवर्स का ताज: उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला ने रिया को विजेता का क्राउन पहनाया। विजेता के नाम का एलान किए जाने के बाद उर्वशी ने कहा, “मैं महसूस करती हूं कि सभी लड़कियां क्या महसूस कर रही हैं। विजेता बेहद शानदार हैं।”
उर्वशी ने आगे कहा कि मिस यूनिवर्स के वैश्विक मंच पर ये हमारे देश का बहुत अच्छे से प्रतिनिधित्व करेंगी।’
https://x.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1837955721843167283?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1837955721843167283%7Ctwgr%5E0284a44e3d98a0cce2ea3afa01233fafcef7aced%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
उन्होंने कहा,”मुझे पूरी उम्मीद है कि इस साल भारत को फिर से मिस यूनिवर्स का ताज मिलेगा। सभी लड़कियां बहुत मेहनती, समर्पित और बेहद खूबसूरत हैं।” प्रांजल प्रिया (#34) को 1st रनर-अप घोषित किया गया, जबकि छवि वर्ग (#16) 2nd रनर-अप रहीं।
यह भी पढ़ें: ना पेट्रोल डलवाने का झंझट, ना बैटरी को चार्ज करने की टेंशन; फिर भी ऐसे नॉनस्टॉप दौड़ेगा बजाज का ये स्कूटर
यह भी पढ़ें: उदयपुर में आदमखोर तेंदुए का आतंक, मई से अब तक 9 लोगों को उतार चुका मौत के घाट
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की बेटी ने वियतनाम पहुंचकर जीता मिस क्वीन कॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल 2024 का खिताब, बढ़ाया देश का गौरव