Featuredदेश

माँ ने बेटी को पकड़ लिया रंगे हाथ….राजफाश हो जाने के डर से जन्मदायिनी मां को ही सुला दी मौत की नींद, पढ़िए दिल दहला देने वाली ख़बर

मुम्बई/स्वराज टुडे: महाराष्‍ट्र के अलीबाग इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक बेटी ने अपने प्रेमी के साथ म‍िलकर अपनी ही जन्मदायिनी मां की बेरहमी से हत्‍या कर दी । माँ का कसूर केवल इतना था कि उसने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक  हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया था ।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 20 साल की बेटी ने रात होने पर मां के सोते ही 34 साल के प्रेमी को घर के अंदर एंट्री दे दी. जब रात को मां को कुछ आवाजें सुनाई दी तो उसे शक हुआ और उन्‍होंने उठकर बेटी के कमरे का दरवाजा खोला. जहां उन्‍होंने बेटी को एक युवक के साथ आपत्‍त‍िजनक अवस्‍था में देखा तो उनकी चीख न‍िकल गई. इसके बाद बेटी ने प्रेमी के साथ म‍िलकर मर्डर की वारदात को अंजाम द‍िया.

पुल‍िस ने बताया है क‍ि संगीता झोर अपनी बड़ी बेटी भारती और छोटी बेटी के साथ पारखंडे गांव के अहिल्या नगर में रहती थी. 10 सितंबर को जब उसकी आधी रात को नींद टूटी तो उसे बेटी के कमरे से कुछ आवाज सुनाई दी. इसके बाद मां अपनी बड़ी बेटी के कमरे पर पहुंची तो देखा क‍ि उसकी बड़ी बेटी भारती को उसके प्रेमी संतोष के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. यह देखकर मां संगीता गुस्सा हो गई और चिल्लाने लगीं.

राज खुलने के डर से कर दी मां की हत्या

इसके बाद बड़ी बेटी को लगा क‍ि उसका राज खुल जाएगा तो उसने संगीता को फर्श पर ग‍िरा द‍िया और उसका मुंह दबा द‍िया. दोनों ने म‍िलकर संगीता का मुंह कंबल डाल द‍िया. वहीं बेटी भारती ने संगीता के पैर पकड़ ल‍िए. बेटी की प्रेमी ने संगीता का मुंह दबाया ज‍िसके चलते उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोप‍ियों ने बचने के ल‍िए इसको आत्‍महत्‍या बताने की कोश‍िश की.

यह भी पढ़ें :  RBI में निकली हैं ग्रुप बी के लिए बंपर भर्तियां, मिल गई ये नौकरी तो लाखों में मिलेगी सैलरी

छोटी बेटी ने खोल द‍िया राज

बड़ी बेटी भारती ने प्रेमी संतोष नंदगांवकर ने संगीता के शव को साड़ी से घर की छत से लटका दिया. शव को लोहे के पाइप से लटकाने के बाद नीचे लकड़ी का स्टूल रखा था. दोनों आरोप‍ियों के कारनामे का खुलासा तब हुआ जब संगीता की बेटी ने सारा सच पुल‍िस को बता द‍िया. इसके बाद पुल‍िस ने आरोपी बेटी और उसके प्रेमी को अरेस्‍ट कर ल‍िया.

यह भी पढ़ें: चेक बाउंस मामले में आरोपी को अर्थदंड के साथ कारावास की सजा, अधिवक्ता धनेश सिंह ने की थी पैरवी

यह भी पढ़ें: चप्पे -चप्पे पर कैमरे लगने से शहर हुआ और सुरक्षित: उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन; अपराध रोकथाम और अन्वेषण के लिये लगे 336 सीसीटीवी कैमरे

यह भी पढ़ें: बिहार का लाल अब गूगल में करेगा काम, मिला 2 करोड़ रु सालाना पैकेज

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button