महाराष्ट्र
कोल्हापुर/स्वराज टुडे: केक मां के लिए उसके बच्चों से बढ़कर कुछ नहीं होता और जब बच्चे मुश्किल में हों तो मां हर खतरे से टकरा जाने की हिम्मत रखती है. महाराष्ट्र में एक शख्स पर दिनदहाड़े तलवार से हमला किया गया.
इस दौरान उनकी मां ने साहस और त्वरित प्रतिक्रिया दी और अपने बेटे की जान बचा ली. कोल्हापुर के जयसिंहपुर इलाके की यह घटना रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है, जिसने साबित कर दिया है कि मां तो मां होती है.
तेरे होते किसका डर ..🙏
इस संसार में मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं. कोल्हापुर में जब बेटे पर तलवार से हमला हुआ तो साथ खड़ी मां कुछ यूं भिड़ गई. वायरल हुआ CCTV VIDEO. #Kolhapur । #Mother pic.twitter.com/wAbHHVLxCc
— NDTV India (@ndtvindia) August 19, 2024
यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इस चौंकाने वाले वीडियो में एक शख्स सड़क के किनारे अपनी स्कूटी पर बैठा है और अपनी मां से बातें कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके तुरंत बाद तीन शख्स एक स्कूटी पर आते हैं और उनमें से एक शख्स तलवार से हमला कर देता है. हालांकि इस हमले में स्कूटी पर बैठा शख्स बाल-बाल बच जाता है.
तलवार के मुकाबले के लिए उठाया पत्थर
सीसीटीवी फुटेज में कैद इस घटना को लेकर उस शख्स की मां तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देती है और हमलावरों को मारने के लिए पत्थर उठा लेती है. इस दौरान हमलावर मौके से भागने लगते हैं. जल्द ही उनका बेटा भी भागते हमलावरों के पीछे दौड़ता है.
3 हमलावरों के खिलाफ दर्ज किया केस
इस मामले में पुलिस ने तीन हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार, उस व्यक्ति का पहले आरोपियों से झगड़ा हुआ था, जिसके कारण हमला हुआ. घटना के समय उस व्यक्ति के पिता शहर से बाहर थे.
यह भी पढ़ें: झारखंड में रसगुल्ले ने ले ली नाबालिग की जान, चाचा के आने की खुशियां गम में बदलीं
यह भी पढ़ें: एक और मेडिकल छात्रा ने वीडियो में दिखाए टॉर्चर के निशान, 7 महीने से सीनियर कर रहा था मारपीट
Editor in Chief