बेटे पर तलवार से हुआ हमला तो पत्‍थर लेकर तीन-तीन हमलावरों से भिड़ गई मां, देखिए कैसे खदेड़ा

- Advertisement -

महाराष्ट्र
कोल्हापुर/स्वराज टुडे: केक मां के लिए उसके बच्‍चों से बढ़कर कुछ नहीं होता और जब बच्‍चे मुश्किल में हों तो मां हर खतरे से टकरा जाने की हिम्‍मत रखती है. महाराष्‍ट्र में एक शख्‍स पर दिनदहाड़े तलवार से हमला किया गया.

इस दौरान उनकी मां ने साहस और त्‍वरित प्रतिक्रिया दी और अपने बेटे की जान बचा ली. कोल्हापुर के जयसिंहपुर इलाके की यह घटना रविवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है, जिसने साबित कर दिया है कि मां तो मां होती है.

यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इस चौंकाने वाले वीडियो में एक शख्स सड़क के किनारे अपनी स्‍कूटी पर बैठा है और अपनी मां से बातें कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके तुरंत बाद तीन शख्‍स एक स्‍कूटी पर आते हैं और उनमें से एक शख्‍स तलवार से हमला कर देता है. हालांकि इस हमले में स्‍कूटी पर बैठा शख्स बाल-बाल बच जाता है.

तलवार के मुकाबले के लिए उठाया पत्‍थर

सीसीटीवी फुटेज में कैद इस घटना को लेकर उस शख्‍स की मां तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देती है और हमलावरों को मारने के लिए पत्थर उठा लेती है. इस दौरान हमलावर मौके से भागने लगते हैं. जल्द ही उनका बेटा भी भागते हमलावरों के पीछे दौड़ता है.

3 हमलावरों के खिलाफ दर्ज किया केस

इस मामले में पुलिस ने तीन हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार, उस व्यक्ति का पहले आरोपियों से झगड़ा हुआ था, जिसके कारण हमला हुआ. घटना के समय उस व्यक्ति के पिता शहर से बाहर थे.

यह भी पढ़ें: हिना बी. प्रियंका बनी तो क्या हुआ? यूपी में ‘लव जिहाद’ का ‘रिवर्स गियर’! हिंदू युवक से शादी करने पर कही ये बड़ी बात

यह भी पढ़ें: झारखंड में रसगुल्ले ने ले ली नाबालिग की जान, चाचा के आने की खुशियां गम में बदलीं

यह भी पढ़ें: एक और मेडिकल छात्रा ने वीडियो में दिखाए टॉर्चर के निशान, 7 महीने से सीनियर कर रहा था मारपीट

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

हाथी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कुचलकर मारा, दो मवेशियों को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने 75 वर्षीय हलाई बाई पहाड़ी कोरवा को कुचल कर मौत के घाट...

Related News

- Advertisement -