पीएम आवास के हितग्राहियों को नि:शुल्क दिया जाए रेत, विधायक फूलसिंह राठिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: वर्तमान समय में आशियाना बनाना काफी मुश्किल है। निर्माण सामाग्रियों के दाम आसमान छू रहे हैं। गरीबों के आशियाने का सपना पूरा करने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों के मकान बन चुके हैं या फिर बनाए जा रहे हैं। योजना के तहत आवास निर्माण महंगा साबित हो रहा है, क्योंकि योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को महंगे दर पर रेत खरीदनी पड़ रही है।

रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभान्वित हितग्राहियों को नि:शुल्क रेत मुहैया कराए जाने की मांग की है। इस बाबत उन्होंने कलेक्टर अजीत वसंत को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभान्वित हितग्राहियों को रेत नि:शुल्क दिया जाए, ताकि जिले के गरीब हितग्राहियों को आवास बनाने में आसानी हो। रेत के लिए उन्हें मोटी रकम खर्च न करनी पड़े। महंगाई को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को तत्काल नि:शुल्क रेत दिए जाने की मांग विधायक श्री राठिया ने की है। पत्र की प्रतिलिपि उप संचालक खनिज विभाग को भी प्रेषित किी गई है। ज्ञात रहे कि छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के दौरान मौजूदा वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने राज्य में प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए नि:शुल्क रेत की घोषणा की थी। घोषणा के बाद अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को नि:शुल्क रेत उपलब्ध नहीं करायी जा रही है।

यह भी पढ़ें: घरेलू विवाद में शिकायत करने थाना पहुंची पत्नी, इधर पति ने आहत होकर लगा ली फाँसी

यह भी पढ़ें: डीपीएस एनटीपीसी कोरबा के होनहार छात्र अर्जुन अग्रवाल ने केबीसी जूनियर पर 12.5 लाख रुपये जीते, कोरबा के लिए गर्व का क्षण

यह भी पढ़ें: भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है ‘सिंघम अगेन’

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,060SubscribersSubscribe

जीजा ने सुपारी देकर करवा दिया साले का कत्ल, सामने आई...

उत्तरप्रदेश संभल/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में नौ दिन पहले हुए टीटू चौधरी नाम के युवक की हत्या की गई थी. इस मामले...

Related News

- Advertisement -