
सोशल मीडिया में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़े ढेरों वीडियो मौजूद हैं। इनमें खूब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलते हैं। कई बार पति अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लेता है तो कभी पति ऐसी हरकत करते हुए पकड़ा जाता है।
अभी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ा एक ऐसा ही मामला चर्चा में बना हुआ है, जहां पत्नी को अपने पति पर शक हुआ। पत्नी को शक हुआ कि उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाता है। पत्नी का शक सही निकला। उसने पति की प्रेमिका के बारे में जानकारी हासिल की। फिर इसके बाद पत्नी ने प्रेमिका के साथ जो किया सब कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
पत्नी ने पकड़ ली पति की प्रेमिका
वायरल वीडियो में देखेंगे कि पत्नी को जैसे ही पति की प्रेमिका के बारे में पता चला तुरंत उसके घर पहुंच गई। पत्नी अपने माता-पिता और अन्य परिजनों के साथ प्रेमिका के घर पर पहुंच गई। यहां प्रेमिका को जबरन घर से बाहर निकाला और बीच सड़क पर उसकी पिटाई शुरू की। इसमें देखेंगे कि हरे रंग की साड़ी पहने एक महिला उसे बाहर लेकर आ रही है तो दूसरी ने उसके बाल पकड़ रखे हैं। इसमें एक अन्य महिला लाठी से उसकी पिटाई कर रही है। वीडियो में लोगों की भीड़ भी नजर आती है जो कथित प्रेमिका पर खूब चिल्ला रही हैं।
इंस्टाग्राम पर देखिए वीडियो
Extra-Marital affair Kalesh (A father of two children having a relationship with other woman, when his wife came to know about this she reached there with her parents and took out a procession beating up her husband's alleged girlfriend) MP
pic.twitter.com/qEELJ6Pvos— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 11, 2024
पति की प्रेमिका के साथ मारपीट करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अल प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। वीडियो मध्य प्रदेश का बताया गया है, जिसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। किसी ने कहा कि अगर लाइफ पार्टनर से नही बन रही तो उसे तलाक देकर अपनी प्रेमिका या प्रेमी से शादी कर लेना चाहिए। किसी ने कमेंट किया कि इसमें पति भी दोषी है उसकी भी कुटाई होनी चाहिए। तो किसी ने कहा कि आजकल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर सामान्य बात है , जियो और जीने दो की तर्ज पर पत्नी को भी किसी के साथ इंगेज हो जाना चाहिए । खैर ये वीडियो एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।
यह भी पढ़ें: क्या कुछ इंसानों पर नहीं होता है सांप के जहर का असर ? 272 बार काटने पर भी जिंदा था ये इंसान
यह भी पढ़ें: नीट पेपर चुराने वाला आरोपी आखिर चढ़ गया CBI के हत्थे, जानें कब और कैसे चुराया प्रश्नपत्र

Editor in Chief