Featuredखेल

‘नीतीश झुकेगा नहीं’… रेड्डी ने ‘पुष्पा’ स्टाइल में सेलिब्रेट किया अपना पहला टेस्ट अर्धशतक, देखें वीडियो..

Spread the love

मेलबर्न/स्वराज टुडे: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्ऱॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच का आज यानी के शनिवार को तीसरा दिन है.

खेल के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे और इसके जवाब में भारत ने तीसरे दिन दूसरे सेशन में 300 से ज्यादा का स्कोर बना लिया है. भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का अहम योगदान रहा.

भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया. भारतीय टीम के सामने सबसे पहली चुनौती फॉलोऑन को टालने की थी और सारी उम्मीदें नीतीश पर टिकी थी. नीतीश ने टीम इंडिया को निराश नहीं किया और अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया.

युवा बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर ट्ऱॉफी 2024-25 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में एक और बेहतरीन पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया.

नीतीश ने ‘पुष्पा’ स्टाइल में सेलिब्रेट किया अपना पहला टेस्ट अर्धशतक

मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी ने लंच के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 81 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. इस सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी इससे पहले तीन बार 40 प्लस का स्कोर कर चुके थे. मगर मेलबर्न में उनके बल्ले से अर्धशतक आया. अर्धशतक के बाद नीतीश रेड्डी ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें :  अवैध हुक्का बार में पुलिस का छापा, मकान मालिक समेत दर्जन भर युवक गिरफ्तार

नीतीश के अर्धशतक से भारत ने फॉलोऑन का खतरा टाला

नीतीश और वॉशिंगटन सुंदर की कमाल की साझेदारी के दम पर भारत ने चौथे टेस्ट में फॉलोऑन का खतरा टाल दिया है. रेड्डी की इस पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 274 रन का आंकड़ा पर कर लिया है, इसके साथ ही टीम इंडिया ने फॉलोऑन भी बचा लिया है. ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में खबर लिखे जाने तक 7 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं और वह अभी भारत के स्कोर से 163 रन पीछे है.

https://x.com/StarSportsIndia/status/1872840444520087638?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1872840444520087638%7Ctwgr%5E4451dda21dde743b605b3d963adfe313c51d5258%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F

इस सीरीज में नीतीश रेड्डी का प्रदर्शन

पर्थ टेस्ट- 41 और 38 नाबादमेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन नीतीश रेड्डी ने लंच के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 81 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की. इस सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी इससे पहले तीन बार 40 प्लस का स्कोर कर चुके थे.

एडिलेड टेस्ट- 42 और 42 रन

ब्रिस्बेन टेस्ट- 16 रन

मेलबर्न टेस्ट- 50 रन *

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button