Featuredदेश

धूमधाम से बारात लेकर दुल्हन लाने ससुराल पहुंचा दूल्हा, लेकिन ना मिली दुल्हन ना मिला ससुराल, अगले दिन बगैर शादी लौट गई बारात

Spread the love

उत्तरप्रदेश
उन्नाव/स्वराज टुडे: यूपी के उन्नाव से बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है । दरअसल उन्नाव के औरास से गुरुवार को धूमधाम से बारात निकली। बैंड बाजे की धुन पर नाचते- गाते बाराती लखनऊ के रहीमाबाद के हासिमपुर गांव पहुंचे। लेकिन रात भर दूल्हा बारातियों के साथ अपना सुसराल खोजता रहा। बारातियों को यहां न तो मंडप दिखा न ही दुल्हन का घर। दूल्हन व उसके परिवार वालों का बारातियों को कुछ पता नहीं चला तो शुक्रवार सुबह बारात लौट गई।

शनिवार को दूल्हे ने रहीमाबाद थाने में तहरीर दी है। सोनू ने आरोप लगाया कि युवती ने जरूरत बताकर चार साल में उसने पांच लाख रुपये ऐंठ लिए। बातों में आकर रुपये देता गया। उसे नहीं पता था कि उसके साथ इतना बड़ा धोखा हो रहा है। युवती के साथ उसके पिता भी अक्सर फोन कर शादी करवाने की बात कहते थे।

चंडीगढ़ में तय हुई थी शादी 

उन्नाव के औरास दलेलपुर निवासी सोनू के मुताबिक चार वर्ष पहले उनकी मुलाकात चंडीगढ़ में काजल नाम की युवती से हुई थी। उसने अपना घर लखनऊ के रहीमाबाद का हासिमपुर गांव बताया था। धीरे- धीरे दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। अक्सर उससे बात होने लगी। दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। कुछ समय पहले काजल ने अपने पिता शीशपाल से बात करवाई। उसके पिता ने फोन पर ही 11 जुलाई को शादी की तारीख तय कर दी। 11 जुलाई को बारात लेकर बताए गए पते पर पहुंचे तो पता लगा कि इस नाम से यहां कोई नहीं रहता है। थाना प्रभारी रहीमाबाद के मुताबिक तहरीर पर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  नवंबर में कौन-कौन से सरकारी नौकरी के फॉर्म निकले हैं ? देखें जॉब की सूची

एक दिन पहले तक दूल्हन से हुई बात फिर फोन बंद

सोनू के मुताबिक 10 जुलाई की रात में काजल से उसकी बात हुई थी। उसने बताया था कि शादी की तैयारी पूरी हो गई है। रिश्तेदार घर पर आ गए हैं। शादी के पहले कई कार्यक्रम होने हैं। अब बारात लेकर आना फोन पर बात नहीं हो पाएगी। गुरुवार को रहीमाबाद बारात लेकर पहुंचने पर फोन किया तो वह स्चिव ऑफ था।

यह भी पढ़ें: स्टेशन पर नजर आए 8 संदिग्ध यात्री, GRP की गश्ती टीम ने की पूछताछ तो हो गया बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया, जीता WCL 2024 का खिताब, फाइनल में रायडू ने जड़ा पचासा

यह भी पढ़ें: युवाओं में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति समाज के लिए चिंता का विषय- डॉ स्वाति जाजू

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button