Featuredकोरबा

जिला पंचायत सदस्यों के तृतीय चरण के चुनाव परिणाम घोषित, विजयी प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी श्री दिनेश कुमार नाग ने सम्यक निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के अंतर्गत कोरबा जिले में तृतीय चरण का मतदान 23 फरवरी को संपन्न हुआ। इस चरण में जनपद पंचायत कटघोरा में 2 एवं जनपद पंचायत पाली में 3 जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए ग्रामीण मतदाताओं ने बैलेट के माध्यम से मतदान किया।

IMG 20250225 WA0009

मंगलवार को जिला पंचायत के सभागार में रिटर्निंग अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री दिनेश कुमार नाग ने सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशियों को विजयी घोषित किया और उन्हें सम्यक निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए।

घोषित परिणामों के अनुसार, जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 से श्रीमती सुषमा रवि रजक, क्षेत्र क्रमांक 6 से श्री विनोद कुमार यादव, क्षेत्र क्रमांक 7 से श्रीमती निकिता मुकेश जायसवाल, क्षेत्र क्रमांक 8 से श्रीमती माया रूपेश कंवर तथा क्षेत्र क्रमांक 9 से श्री कौशल नेटी विजयी घोषित हुए।

IMG 20250225 WA0008

इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी, उपसंचालक पंचायत सुश्री जूली तिर्की, निर्वाचन में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  पिता ने ढूंढा बुजुर्ग दूल्हा, तो बेटी ने हिन्दू प्रेमी से रचा ली शादी, अपना लिया हिन्दू धर्म

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button