नई दिल्ली/स्वराज टुडे: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम आ चुका है। डोनाल्ड ट्रंप फिर से सत्ता में वापसी कर चुके हैं। अमेरिका में लोगों के इस चयन से महिलाएं खुश नहीं हैं।
अब इस फैसले से नाराज महिलाओं ने दक्षिण कोरिया के एक फेमिनिस्ट मूवमेंट की तर्ज पर ऐसे पुरुषों का बहिष्कार करना शुरू करा दिया है जिन्होंने चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को वोट दिया था। अमेरिका में इसे 4B आंदोलन का नाम दिया गया है।
महिलाओं द्वारा इस विरोध के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर अमेरिकी महिलाओं के इस मूवमेंट को लेकर जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें महिलाएं कह रही हैं कि वे अगले चार साल तक ऐसे पुरुषों से दूरी बनाकर रखेंगी, जिन्होंने ट्रंप को वोट दिया। इसके तहत वो 4 साल तक ऐसे पुरुषों के साथ ना तो डेटिंग करेंगी और ना उनसे शादी करेंगी।
4 साल तक न डेटिंग ना सेक्स
राष्ट्रपति चुनावों में निवर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की हार के बाद से “4बी आंदोलन” में ऐसी लिबरल युवतियों की रुचि बढ़ गई है। युवतियों ने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो साझा करते हुए इसके चार बी को साझा किया है।
इसमें ” कोई सेक्स नहीं, कोई डेटिंग या शादी नहीं और पुरुषों के साथ बच्चे पैदा नहीं करने का वादा किया है। यह अगले चार साल के लिए है। टिकटॉक पर साझा किए गए एक वीडियो में, एक युवा महिला ब्रह्मचारी रहने की प्रतिज्ञा करती है और दूसरों को अपने शरीर पर “संप्रभुता का प्रयोग” करने के लिए डेटिंग ऐप्स हटाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।
दक्षिण कोरिया में भी चला था 4B मूवमेंट?
2010 के दशक में दक्षिण कोरिया में 4B मूवमेंट चलाया गया था, जिसमें पुरुषों का बहिष्कार किया गया था। दरअसल, कोरियाई भाषा में B का मतलब होता है नहीं।
ट्रंप से महिलाओं को क्या है दिक्कत?
अमेरिका में इस बार बड़े पैमाने पर महिलाएं कमला हैरिस को जीतते देखना चाहती थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस की रेस में कमला हैरिस को हरा दिया। ट्रंप की छवि अमेरिका सहित दुनियाभर में महिला विरोधी है। उन पर महिला शोषण के दर्जनभर से ज्यादा मामले अदालतों में चल रहे हैं. वह महिलाओं को लेकर अक्सर विवादित टिप्पणी करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें:इंजन और बोगी के बीच क्यों दब गया रेलकर्मी, मौत के बाद जांच रिपोर्ट में ये वजह आई सामने
यह भी पढ़ें:इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ भारतीय टीम का नाम, टी20 क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
यह भी पढ़ें:पहले गरम लोहे से दागा, फिर प्राइवेट पार्ट पर लगाई मिर्च… केरल में एक टीचर की हैवानियत
Editor in Chief